गढ़वा के प्रतिभावान छात्रों को वैश्य समाज ने किया सम्मानित
[caption id="attachment_680756" align="alignleft" width="300"]alt="प्रतिभावान छात्रों को वैश्य समाज ने किया सम्मानित" width="300" height="200" /> प्रतिभावान छात्रों को वैश्य समाज ने किया सम्मानित[/caption] अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन गढ़वा इकाई के अध्यक्ष रवींद्र जायसवाल ने वैश्य समाज के दो परिवारों के बच्चों को सम्मानित किया. समाज ने परमेश्वर प्रसाद गुप्ता (टेंट हाउस) के बेटे को नीट में सफलता एवं दिलीप केसरी टंडवा निवासी के बेटे अमन केसरी को पंचायत सचिव बनने पर उनके घर जाकर अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. अध्यक्ष रवींद्र जायसवाल के द्वारा कहा गया कि बहुत खुशी की बात है कि वैश्य समाज के बच्चे प्रतियोगी परीक्षा पास कर अच्छे पद पर चयनित हो रहे हैं. वैश्य समाज के अन्य बच्चों को भी इन सभी बच्चों से प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर महामंत्री उमेश कश्यप, उपाध्यक्ष सूरज गुप्ता, सचिव मनीष गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य चंदन जायसवाल, आकाश केसरी, शुभम केसरी, मनीष कमलापुरी एवं अन्य गणमान्य वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया पौधारोपण
[caption id="attachment_680758" align="alignleft" width="300"]alt="प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया पौधारोपण " width="300" height="200" /> प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया पौधारोपण[/caption] गढ़वा जिला के धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सीएचसी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने रविवार को पौधरोपण किया. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए आम, अमरूद, शीशम, कटहल, नीम, पीपल सहित दस प्रजाति के पौधे लगाये और इसे बचाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा की पेड़ों पर प्रकृति निर्भर करती है. पेड़ लगाकर हम प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन कर सकते हैं. चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है. ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां भी देते हैं. इस दौरान एनआरएचएम के मृगेंद्र कुमार, मनोज कुमार, गौतम कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बालूमाथ">https://lagatar.in/balumath-police-pasted-advertisement-at-krishna-yadav-alias-sultan-jis-house/">बालूमाथ
: पुलिस ने कृष्ण यादव उर्फ सुल्तान जी के घर चिपकाया इश्तेहार [wpse_comments_template]
Leave a Comment