भाजपाइयों ने गुरु पूर्णिमा पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित
[caption id="attachment_688520" align="alignleft" width="300"]alt="शिक्षकों को किया गया सम्मानित" width="300" height="200" /> शिक्षकों को किया गया सम्मानित[/caption] बालूमाथ के होटल देव इन में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बालूमाथ के वरिष्ठ व प्रबुद्ध शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किश्लय तिवारी उपस्थित थे. कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. श्री तिवारी ने कहा कि गुरु बिना ज्ञान नहीं मिल सकता है. गुरु ही हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है. कार्यक्रम में शिक्षक बजरंगी प्रसाद सिन्हा,शंभू राम,अवनीकांत पाठक, निर्मल कुमार सिन्हा,मनोज तिवारी, कंचन सिंह, चंदन दास, भोलेनाथ श्रीवास्तव, पवन कुमार, विजय कुमार, संजय कुमार, सिकंदर सिंह, प्रयाग कुमार आदि को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रदेश भाजयुमो कार्यसमिति सदस्य रवि सिंह, अखिलेश पाठक, त्रिवेणी साव, रविंद्र सिन्हा, सूरज शाह, अमित कुमार, रामकुमार गुप्ता, गंगेश्वर यादव, कृष्णा यादव शैलेश सिंह, विजय ठाकुर, विजय प्रसाद,आशुतोष पाठक, आशीष ओझा व रवि रजक समेत कई शिक्षक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
बीएस कॉलेज में परीक्षा पांच से
लातेहार शहर के बनवारी साहु महाविद्यालय में सत्र 2022-26 सेमेस्टर-एक के छात्र व छात्राओं की परीक्षा पांच जुलाई से प्रारंभ होगी. इस आशय की जानकारी प्राचार्य प्रो. पीके तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, मोबाइल व अन्य अवांछनीय वस्तु ले जाना मना है. ऐसे सामान पाये जाने पर परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा और उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें : बड़ी">https://lagatar.in/big-news-tata-sumo-fell-into-a-well-in-padma-hazaribagh-6-dead-3-serious/">बड़ीखबरः हजारीबाग के पदमा में कुएं में गिरी टाटा सूमो, 6 की मौत, 3 गंभीर [wpse_comments_template]
Leave a Comment