Search

लातेहार की तीन अहम खबरें पढ़ें एक साथ

रघुवर दास के भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर दी बधाई, किया बुके भेंट

Latehar : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को एक बार फिर भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने रांची में रघुवर दास से मुलाकात की और उन्हें बुके भेंट कर बधाई दी. मौके जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि लातेहार जिला में ओबीसी समुदाय का आरक्षण शून्य कर दिया गया है. जबकि लातेहार में ओबीसी समुदाय के लोगों की संख्या आधी से अधिक है. राज्य सरकार के तृतीय व चतुर्थ वर्गीय नौकरियों में ओबीसी के अभ्यर्थियों को आरक्षण नहीं दिये जाने से उनमें काफी निराशा है. एक तरह से ओबीसी समुदाय के छात्र व छात्रों का हक मारा जा रहा है. इस पर श्री दास ने इस दिशा में पहल करने का आवश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि ओबीसी बहुल क्षेत्र में ओबीसी के युवाओं को आरक्षण नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रतिनिधि मंडल में रामप्यारे प्रसाद साहु, पवन कुमार, राजदेव प्रसाद व उमाकांत प्रसाद का शामिल थे.

रामप्यारे साहु बने राष्ट्रीय तेली साहु महासंगठन के जिला अध्यक्ष

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/9-29.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> राष्ट्रीय तेली साहु महासंगठन का लातेहार जिला अध्यक्ष रामप्यारे साहु को बनाया गया है. महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार साहु ने इस आशय का पत्र जारी किया है. रामप्यारे साहु को लातेहार जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर यहां के तैलिक समाज ने प्रसन्नता जाहिर की है. समाज के राजू रंजन प्रसाद, आदित प्रसाद, मुरारी प्रसाद साहू, कन्हाई प्रसाद साहू, पुरुषोत्तम साहू, चंदन साहू, बाढ़ु साव, राजू साव, राजेंद्र प्रसाद, राजू रंजन प्रसाद, सुनील कुमार, बद्री प्रसाद, विशाल चद्र साहु, उपेंद्र प्रसाद, रामदेव प्रसाद, पंचम प्रसाद, उदित प्रसाद, मुंशी साव, कौशल किशोर प्रसाद व पच्चु साव आदि का नाम शामिल है.

जवाहर नवोदय विद्यालय में किया गया पौधारोपण

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/11-40.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बाजकुम स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सांस्कृतिक कला केंद्र में नयी शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ मनाई गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ नवोदय विद्यालय समिति पटना के सहायक आयुक्त श्रीकांत पांडेय, जवाहर नवोदय विद्यालय गुमला के प्राचार्य प्रदीप कुमार शुक्ल, जवाहर नवोदय विद्यालय पलामू- 1 के प्रभारी प्राचार्य अरविंद कुमार तिवारी व जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार के प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने सामूहिक रूप से किया. प्राचार्य श्री सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने नयी शिक्षा नीति-2020 की अवधारणाओं से छात्र व छात्राओं को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि हर किसी को सरकार नौकरी नहीं दे सकती है. नयी शिक्षा नीति को रोजगारपरक बनाया गया है. ताकि नौकरी नहीं मिलने की सूरत में वे स्वरोजगार या उद्यमी बन सकते हैं. कार्यक्रम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन दिखाया गया. इसके बाद अतिथियों ने पौधारोपण किया. मौके पर वरिष्ठ शिक्षक सुखराम भगत, कमलेश कुमार मिश्र, धीरेन्द्र कुमार, राकेश कुमार सक्सेना, बीबी कुमार व आशीष कुमार पांडेय समेत विद्यालय के छात्र व शिक्षक आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :  मॉल">https://lagatar.in/the-doors-of-mall-of-ranchi-are-open-for-customers-enjoy-shopping-fun-and-delicious-food/">मॉल

ऑफ रांची के दरवाजे ग्राहकों के लिए खुले, खरीदारी, फन के साथ उठाएं लजीज खाने का लुत्फ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp