Search

पिपरवार कोयलांचल की तीन खबरें एक साथ पढ़ें

मुरी में रेल टेका को सफल बनाने के लिए बन्हे में कुर्मी समाज की बैठक

Ranchi: पिपरवार के किचटो पंचायत के बन्हे गांव में कुर्मी/कुड़मी समाज की बैठक हुई. इसमें 20 सितंबर को मुरी जंक्शन में रेल टेका आंदोलन को सफल बनाने पर चर्चा की गई. बैठक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अंगद महतो ने की. इस बैठक मे आगामी 20 सितंबर को रेल टेका आंदोलन को लेकर मुरी जंक्शन पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने की अपील की गई. बैठक में मुख्य रूप से प्रकाश महतो, विकास महतो, नरेश महतो, टुकेसवर महतो उगन महतो पिंटू महतो अजय कुमार महतो प्रदीप महतो सोहर महतो दीपू महतो शामिल थे. --------- [caption id="attachment_760882" align="alignnone" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/VAN-ADHIKAR.jpg"

alt="" width="1280" height="960" /> वन अधिकार अधिनियम में बदलाव को लेकर नौ गांवों में सभा[/caption]

वन अधिकार अधिनियम में बदलाव को लेकर नौ गांवों में सभा

Ranchi: पिपरवार थाना क्षेत्र के नौ गांवों के ग्रामीणों की ग्राम सभा कारो बन्हे, लुकिया, मंडेर, चौड़ा, तरवां झुलनडीहा, करमटांड़ और सरैया में हुई. सभा शनिवार को मंडेर ग्राम कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता रामकुमार उरांव और संचालन बालेश्वर उरांव ने किया. ग्राम समा में वन संरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 का विरोध किया गया. यह विधेयक 26 जुलाई 2023 को लोकसभा से पारित किया गया है. ग्राम सभा के सभी सदस्यों ने इस विधेयक से वन अधिकार अधीनियम 2006 उल्लंघन बताया. कहा की केंद्र सरकार द्वारा पूर्व की कानून 1980 को लाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसका देशभर में विरोध हो रहा है. वहीं बैठक को संबोधित करते रूपलाल कुमार महतो ने कहा कि वन संरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 हमारे वनों पर अधिकार का हनन करने वाला कानून है, और बिना ग्राम सभा के अब कॉर्पोरेट घराने द्वारा उद्योग हेतु जबरन जमीन लेने में आसानी होगी. जिससे सभी प्राभावित होंगे और पर्यावरण को खतरा बढ़ जाएगा. इस बैठक में जोधन महतो, प्रियंका देवी, शर्मिला देवी, फुलमनी देवी, मनोज उरांव, शुशील टोप्पो, सहदेव, रंजिता देवी, सीता देवी, रूपलाल कुमार महतो, लालमणि देवी, चिंता देवी, अनिल कुमार महतो शामिल थे. ------------

रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक में स्थापना दिवस को सफल बनाने का निर्णय

पिपरवार : रैयत विस्थापित मोर्चा कोर कमेटी की बैठक बचरा बसंत विहार में संपन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष इकबाल हुसैन और संचालन क्षेत्रीय सचिव रामचंद्र उरांव ने की. बैठक में केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर आगामी 21 सितंबर को एनके एरिया के डकरा में होने वाले मोर्चा के 13वें स्थापना दिवस को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में स्थापना दिवस को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम की सफलता को लेकर दीवार लेखन, प्रचार प्रसार ग्रामीण एंव पुनर्वास क्षेत्रों में जनसंपर्क करने सहित कई बातों पर चर्चा की गई. बैठक में पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से सलीम जावेद,सूरज मुंडा,इदरीश अंसारीं,मो. जूलफ़ान, प्रेमचंद कुमार, सुखदेव राम, इंद्रजीत उरांव, दीरपाल भगत, आनंद करमाली, रोहन महतो सहित मोर्चा के कई लोग मौजूद थे. ---------------

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp