- जोहार खिलाड़ी पोर्टल पर 6 माह में महज 81 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
- राज्य में लगभग 3000 खिलाड़ी सरकारी केंद्रों का लाभ उठा रहे
- 34 खेल संघ भी झारखंड ओलिंपिक संघ में हैं पंजीकृत
Shubham Kishore Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार के तीन साल पूरे होने पर 29 दिसंबर 2022 को जोहार खिलाड़ी पोर्टल का उद्घाटन किया था. इसे देश का पहला ऐसा पोर्टल बताया गया, जिससे स्पोर्ट्स डिजिटाइजेशन को एक मजबूत आधार दिया जा सके. इसमें खिलाड़ियों का विस्तृत डेटाबेस उपलब्ध कराना था, जिसमें इस बात का उल्लेख करना था कि उन्होंने किन-किन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. लेकिन ये तो तभी संभव हो पाता जब सभी खिलाड़ी इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराते. पोर्टल लांच किए 6 माह बीत गए, लेकिन इसपर केवल 81 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 37 बालक और 44 बालिका शामिल हैं. राज्य में लगभग 3000 खिलाड़ी हैं, जो झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, आवासीय प्रशिक्षण और डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र का लाभ उठा रहे हैं. इसके अलावा 34 एसोसिएशन ऐसे हैं, जो झारखंड ओलिंपिक संघ में पंजीकृत हैं और कई स्पोटर्स क्लब ऐसे हैं, जिनमें हजारों की संख्या में खिलाड़ी प्रशिक्षण लेते हैं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं.
क्यों शुरू किया गया जोहार खिलाड़ी पोर्टल
- 32 खेलों से जुड़े खिलाड़ी, प्रशिक्षक, रेफरी, सभी खेल एकेडमी, खेल मैदान, खेल स्टेडियम के बारे में समस्त जानकारी इस पोर्टल पर दी जानी थी. - खिलाड़ी पोर्टल के मदद से अपनी समस्याएं सीधे जिला खेल पदाधिकारी और खेल विभाग तक पहुंचा सकते थे - सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित जानकारी भी इस पोर्टल पर उपलब्ध कराी जानी थी. - स्पोटर्स स्कॉलरशिप के लिए भी इस पोर्टल से आवेदन किया जाना था. - खेल छात्रवृत्ति के लिए खिलाड़ियों को पोर्टल के माध्यम से आवेदन देना था. - खिलाड़ियों - प्रशिक्षकों के लिए नकद पुरस्कार भी पोर्टल के माध्यम से दी जानी थी. ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त 32 खेलों को जोड़ना है. पोर्टल से भारतीय ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त 32 खेलों को इससे जोड़ना है, ताकि खिलाड़ियों को लाभ मिल सके. वर्तमान में फुटबॉल, हॉकी, आर्चरी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, भारत्लतोन, कुश्ती, बास्केटबॉल और बैडमिंटन से संबंधित निबंधन ही किया जा रहा है.
-------------- मंत्री ने मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मरम्मत कराने के दिए निर्देश
Ranchi: खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की अध्यक्षता में गुरुवार को मोरहाबादी स्थित झारखंड खेल प्राधिकरण (साझा) सभागार में साझा और जेएसएसपीएस की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रख-रखाव पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) को तत्काल स्टेडियम मरम्मत कराने का निर्देश दिया. हालांकि जेएसएसपीएस के अधिकारियों ने गवर्निंग काउंसिल के निर्देश पर रिपेयरिंग का डीपीआर तैयार करने की बात कही. विभागीय मंत्री ने छोटी-मोटी रिपेयरिंग तत्काल करवाने का निर्देश दिया. इसके अलावा खेल और खिलाड़ियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. साझा में रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया. बैठक में खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी, सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा और जेएसएसपीएस के प्रतिनिधि मौजूद रहे. ----------
रांचीः अमिताभ चौधरी की याद में ब्लड डोनेशन कैंप, 176 यूनिट रक्त संग्रहित
Ranchi: दिवंगत अमिताभ चौधरी के जन्मदिन पर जिनिया द वॉयस ऑफ चाइल्ड एनजीओ ने जेएससीए परिसर में मेगा ब्लड कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें वहां के सदस्यों के अलावा 225 लोग रक्तदान के लिए आये, और 176 यूनिट रक्तदान किया गया. रांची के पूर्व डिप्टी मेयर अजयनाथ शाहदेव ने भी रक्तदान किया. जेएससीए के सभी सदस्यों ने स्व. अमिताभ चौधरी को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में उपस्थित पूर्व आईपीएस बीबी प्रधान और अरुण उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment