10 जुलाई से शुरु होगा प्री-सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट
Ranchi: झारखंड खेल विभाग के द्वारा प्री-सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता की शेड्यूल घोषित कर दी गई है. 10 जुलाई से बालक वर्ग के अंडर-14 और अंडर-17 वहीं बालिका वर्ग केअंडर 17 प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता शुरू होगा. इसमें विभाग अंतर्गत संचालित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों से संबंधित विद्यालय सीधे राज्य स्तरीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता में भाग लेंगे. ये प्रतियोगिता झारखंड टीम के चयन के लिए प्रखंड स्तरीय, जिला स्तरीय, प्रमंडल स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्री-सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. वहीं जिला के अन्य विद्यालयों के प्रतिभागियों काे ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. बता दें की 62वीं सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाईटी नई दिल्ली द्वारा अंडर -17 बालक और बालिका का आयोजन 19 सितंबर से 23 अक्टूबर तक नई दिल्ली में और सब-जूनियर बालक वर्ग अंडर-14 प्रतियोगिता का आयोजन 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक बेंगलुरू में आयोजित होगा. --------------- खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों का किया निरीक्षण
Ranchi: सरोजनी लकड़ा ने जल्द पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही. खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा ने खेल विभाग द्वारा संचालित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया. सरायकेला जिला अंतर्गत बालक , बालिका बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र दुगनी में निरीक्षण के दौरान वहां के आवासीय व्यवस्था भोजन व्यवस्था और पानी से हो रहे परेशानियों के बारे में जानकारी ली और बहुत ही जल्द पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही. इस केंद्र के निरीक्षण के दौरान वहां के प्रशिक्षक वीएस राव उपस्थित थे. खरसावा अंर्तगत आवासीय प्रशिक्षण केंद्र फुटबॉल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनकी समस्याओं से अवगत हुए खिलाड़ियों के आवासीय व्यवस्था को देखते हुए वहां 100 बेड वाले हॉस्टल का निर्माण हेतु आश्वासन दिया. साथ ही वहां के फुटबॉल मैदान में बरमुंडा घास लगावाने की भी बात कही. निरीक्षण के दरमियान इस प्रशिक्षण केंद्र के फुटबॉल प्रशिक्षक बलराम महतो एवं संजय सुंडी उपस्थित थे. सरायकेला में बन रहे बिरसा स्टेडियम का भी निरीक्षण किया गया जहां हाई मास्ट एवं बरमुंडा घास भी लगाया जाएगा. पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत कुमार डुगी बालक, बालिका तीरंदाजी केंद्र का निरीक्षण किया एवं विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं को और बेहतर करने, खिलाड़ियों के प्रदर्शन में गुणात्मक सुधार लाने हेतु किए गए कार्य की जनकारी प्राप्त किया. पानी की समस्या को देखते हुए यहां भी आरो और इमरजेंसी लाइट लगाने का आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान इस प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह एवं गंगाधर नाग मौजूद थे. इन सभी केंद्रों में निदेशक महोदय डॉ सरोजिनी लकड़ा का खिलाड़ियों द्वारा पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. इस दौरान हॉकी ओलंपियन मनोहर टोपनो, खेल खेल परामर्सी साझा देवेंद्र कुमार सिंह एवं जूनियर इंजीनियर एजाज आलम मौजूद थे. ----------------- सीनियर खो-खो चयन प्रतियोगिता में 30 बालक और 20 बालिका चयनित
Ranchi: रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में रांची जिला सीनियर खो-खो बालक- बालिका चयन प्रतियोगिता पिछले दिनों लीची बागान प्रांगण सेक्टर-2 में संपन्न हुई. इस चयन प्रतियोगिता में पूरे रांची जिला से 80 बालक एवं 40 बालिका ने भाग लिया. चयन प्रतियोगिता के आधार पर 30 बालक और 20 बालिका का नियमित रूप से प्रशिक्षण शिविर वरीय राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार, सुभाष गांगुली, संजय कुमार, कुलदीप सोरेंग के देखरेख में चल रहा है. यह जानकारी रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने दी. इस प्रतियोगिता में पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक उमेश लोहरा, शारीरिक शिक्षा शिक्षक एम.मोदस्सर , इम्तियाज अली, जावेद अख्तर, नितेश साहु मौजूद रहे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment