Bismay Alankar
Hazaribagh: कोविड काल में लाभुकों को PDS दुकानों से कितना लाभ मिल रहा है, इसकी जानकारी लेने लगातार की टीम जिले के गदोखर पंचायत के गदोखर गांव पहुंची. इस दौरान टीम गुलाम शाबिर के पीडीएस दुकान पहुंची. बताया कि इस दुकान में 300 से अधिक कार्डधारी हैं. अभी तक लगभग सभी कार्डधारियों को 1 महीने का राशन मिल चुका है. बताया कि बाकी बचे 1 महीने के राशन को दो दिन में दे दिया जाएगा.
बाकी राशन जल्द मिलेगा
बताया जाता है कि गदोखर गांव में अल्पसंख्यक और गरीब तबके के लोगों की संख्या अधिक है. ऐसे में उन्हें इस राशन दुकान से काफी राहत है. इसी बात की पुष्टि गांव के मोहम्मद रजा ने की. उन्होंने बताया कि गदोखर में रोज कमाने वालों की संख्या अधिक है. कहा कि 1 महीने का ही अभी तक राशन मिला है. लेकिन दुकानदार ने आश्वस्त किया है कि बाकी बचा राशन जल्द मिल जायेगा.
देखा जाय तो इस इलाके में राशन वितरण की व्यवस्था ठीक है. लेकिन एक मामला वैसे लोगों का भी है, जिनके पास किसी भी तरह का राशन कार्ड नहीं है. वैसे राशन कार्ड बन भी नहीं रहे हैं. ऐसे में बिना राशन कार्ड वाले लोगों के लिए एक समस्या है. कोरोना काल में उनलोगों की उम्मीदें सरकार से लगी हैं. वे भी राशन की बाट जोह रहे हैं.
Leave a Comment