Search

आज पढ़ें, PDS में लूट की छूट-14: देवघर के बिशनपुर में पीडीएस डीलर करते हैं मनमानी, देते हैं कम अनाज

Jitan Kumar

Deoghar: पीडीएस की स्थिति जानने के लिए लगातार की टीम ने जसीडीह के सरसा पंचायत का दौरा किया. इस दौरान टीम को चरकीपहाड़ी के डीलर बड़की देवी द्वारा उपभोक्ताओं को परेशान करने की बात आयी. सरसा पंचायत के बिशनपुर गांव की आबादी 3000 से अधिक है. बिशनपुर में प्रत्येक कार्डधारी डीलर बड़की देवी से परेशान हैं. वे डीलर के मनमाने रवैए से ऊब चुके हैं.

2 महीने से नहीं मिला अनाज

ग्रामीण मोहम्मद नसीम की मानें तो 35 किलो की जगह उन्हें 32 किलो अनाज मिलता है. किसी को 20 किलो की जगह 17 किलो ही अनाज दिया जाता है. जबकि पैसा पूरा कर लिया जाता है. बिशनपुर के डोमन यादव बताते हैं कि 2 महीने से उन्हें अनाज मिला ही नहीं है. जब इसकी शिकायत डीलर से किये तो डरा धमका कर वहां से भगा दिया. उनकी मानें तो डीलर बाहुबली अंदाज में कहता है कि तुमको जहां जाना है जा सकते हो. मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ नहीं सकता है.

अधिकारियों की मिलीभगत

ग्रामीणों की मानें तो यहां अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का यह खेल वर्षों से चल रहा है. कहीं भी शिकायत करने से कोई सुनवाई नहीं होती है. उन्होने यह भी कहा कि आज तक इस गांव में कोई मीडिया नहीं पहुंचा था. आपके आने से अब हमारी बात सरकार तक पहुंचेगी. उन्होंने इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp