ARUN BURNWAL
Koderma: कोरोना काल में लगातार मीडिया की टीम पीडीएस की स्थिति की पड़ताल में लगी है. इस क्रम में टीम झुमरीतिलैया पहुंची. टीम ने पीडीएस डीलर अरुण कुमार की दुकान का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि अभी कोरोना को लेकर पॉस मशीन से अंगूठा नहीं लगवाया जा रहा है. इसकी जगह कार्डधारियों से रजिस्टर पर दस्तखत करवाकर राशन दिया जा रहा है.
22 लाभुकों को नहीं मिला राशन
बताया कि यहां 136 लाल या गुलाबी कार्डधारी हैं. सभी कार्डधारियों को इसी माह का राशन दिया जा रहा है. उनमें से लगभग 22 लाभुकों को अभी राशन नहीं मिल पाया है. कुछ कार्डधारियों ने कहा कि यहां से मिले अनाज का वजन कम रहता है. लाभुक रवि शंकर राम ने बताया कि वजन कम करने की शिकायत 181 पर किया था, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.
टीम इस मामले में एक और डीलर मीना देवी के दुकान की पड़ताल की. इस दुकान में पीएच कार्डधारियों की संख्या 187. इसी तरह डीलर गोविंद सिंह के पीडीएस दुकान में कार्डधारियों की कुल संख्या 261 है. कार्डधारी भरत प्रसाद ने बताया कि हमें राशन समय पर मिलता है. वजन भी ठीक ही रहता है. लेकिन अधिकतर लाभुकों ने कम वजन की शिकायत की.
[wpse_comments_template]