Search

आज पढ़ें, PDS में लूट की छूट-4: हजारीबाग के गदोखर पंचायत में हैं 1000 से अधिक कार्डधारी, सभी को मिल रहा राशन

Bismay Alankar

Hazaribagh: कोरोना काल में गरीब पूरी तरह से पीडीएस यानी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर निर्भर हैं. इस दौर में पीडीएस की स्थिति कैसी है, इसका जायजा लगातार डॉट इन की टीम ने लिया. रिपोर्टर ने जिले के गदोखर पंचायत का दौरा किया. इस पंचायत में 3 पीडीएस दुकानें हैं. इन दुकानों से 1000 से अधिक कार्डधारियों को राशन मुहैया करायी जाती है.

कार्डधारियों की संख्या 260 से अधिक

बलियंद गांव में पूछताछ करने पर बताया कि यहां तीन तरह के राशन कार्ड हैं. सभी को अनाज दिया जाता है. कार्डधारियों की कुल संख्या 260 से अधिक है. लगभग सभी को अनाज बांट दिया गया है. लगभग 30 कार्डधारी बचे हैं. जो बचे हैं, उन्हें राशन ले जाने के लिए सूचित किया जा रहा है.

देखिए वीडियो-

वहीं इस मामले पर पूर्व मुखिया नारायण साव ने कहा इस इलाके में गरीबों को समय से पीडीएस के अनाज दिए जा रहे हैं. इसके लिए वह भी लोगों के संपर्क में हैं. यदि कहीं कोई दिक्कत हो तो लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं. कहा कि इलाके में 3 पीडीएस दुकानें हैं. इन तीनों दुकानों से पूरी पंचायत को राशन मुहैया करायी जाती है. बलियंद इलाके में भी लगभग सभी को अनाज दिया जा चुका है. जो बचे हैं, उनसे संपर्क किया जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि उनके घर तक अनाज पहुंचा दिया जाए. इसके लिए वे पीडीएस दुकानदार के संपर्क में भी हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp