Bismay Alankar
Hazaribagh: कोविड काल में PDS दुकानदार किस तरह से राशन बांट रहे हैं, इसकी पड़ताल करने के लिए लगातार डॉट इन की टीम हजारीबाग के गदोखर पंचायत पहुंची. बता दें कि इस पंचायत में 3 पीडीएस दुकानें हैं. इसमें टीम गदोखर हरिजन टोला पहुंची.
बता दें कि पूरे गदोखर पंचायत में 1000 से अधिक कार्डधारी हैं. इसमें गदोखर गांव के हरिजन टोला में अनाज आपूर्ति का जिम्मा महिला मंडल को दिया गया है. महिला मंडल को पीडीएस दुकान आवंटित किया गया है. इसमें 5 महिलाओं का समूह है, जिनके द्वारा यह संचालित किया जाता है. संचालिका द्रोपदी देवी से पूछने पर पता चला कि राज्य सरकार द्वारा निर्गत अनाज का वितरण कर दिया गया है.
कहा कि केवल प्रधानमंत्री जी ने जो घोषणा की थी उसका अनाज आज रात ही पहुंचा है. इसलिए इसका वितरण अभी तक नहीं हो पाया है. वहीं जब वितरण को लेकर कार्डधारी पूजा कुमारी से पूछा गया तो उसने बताया कि इस लॉकडाउन में अनाज मिलने से उन्हें बहुत राहत महसूस हो रही है. क्योंकि पूरे इलाके में रोज कमाने खाने वाले लोग रहते हैं. ऐसे में अभी जब सारे काम बंद है तब पीडीएस ही एक सहारा है.
पीडीएस के अनाज से सभी को राहत मिल रही है. गांव के लोग भी इससे खुश हैं. हालांकि कुछ वैसे लोग भी हैं, जिनके पास कोई कार्ड नहीं है. उनकी संख्या भी कम नहीं है. टोले के ही रामेश्वर राम का कहना है कि कई बार उन्होंने आवेदन दिया, लेकिन कार्ड नहीं बन पाया. इस कारण उन्हें अनाज नहीं मिलता है. पिछली बार तो हर किसी को अनाज दिया गया था. इस बार ऐसा नहीं हुआ है. इस बार भी मिलता तो राहत होती.