पहली खबर
Garhwa: उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना, कास्ट सर्टिफिकेट जनरेशन एवं प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई. मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के अंतर्गत पिछले माहों में अपेक्षाकृत अच्छा कार्य करने हेतु उपायुक्त घोलप द्वारा सभी संलग्न संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों का धन्यवाद किया गया. साथ ही लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत शत प्रतिशत प्राप्ति करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. कैटेगरी ए एवं सी के अंतर्गत आने वाले कृषकों का डेटा को 31 जनवरी तक शत प्रतिशत वेरीफाई करते हुए भुगतान प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया.
दूसरी खबर
भूमि अधिग्रहण पर समीक्षा बैठक
गढ़वा उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप की अध्यक्षता में भू-अर्जन के तहत एनएच 75 सेक्शन 5 खजूरी से विंढमगंज पथ चौड़ीकरण/फोरलेन एवं एनएच 75 सेक्शन 4 गढ़वा बाईपास के तहत अचला नावाडीह एवं खजरी में भूमि अधिग्रहण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, गढ़वा राज महेश्वरम, संबंधित अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, हल्का कर्मचारी आदि उपस्थित थे. सड़क चौड़ीकरण में रैयतों की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने एवं मुआवजा देने हेतु अंचलवार समीक्षा की गई. लैंड एक्विजिशन में धीमी प्रक्रिया को लेकर उपायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई. एनएच 75 सेक्शन 5 खजूरी से विंढमगंज पथ चौड़ीकरण से संबंधित विभिन्न एजेंडों पर चर्चा करते हुए अद्यतन स्थिति से अवगत होने के उपरांत कार्य में तेजी लाते हुए 31 जनवरी तक पूर्ण कर लेने हेतु निर्देशित किया गया.
तीसरी खबर
सीएसपी संचालकों पर प्राथमिकी
गढ़वा जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम के द्वारा साइबर क्राइम के विरुद्ध कार्रवाई से अवगत कराते हुए बताया गया कि खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अंतर्गत विभिन्न साइबर क्राइम में संलिप्त लोगों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. इसके तहत उन्होंने बताया कि दिनांक 17 नवंबर 2022 को जिला आपूर्ति पदाधिकारी के बिना जानकारी के एक साथ कई प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का यूजर आईडी बनाया गया था जबकि उक्त तिथि को जिला आपूर्ति पदाधिकारी गढ़वा के मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त हुआ ही नहीं था. इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मंझिआंव द्वारा दिनांक 14 दिसंबर 2022 को अज्ञात साइबर अपराधी के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. ग्रीन राशन कार्ड में जाति पीवीटीजी बदलकर पीएचएच राशन कार्ड में परिवर्तित करने का मामला भी संज्ञान में आने के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गढ़वा द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक रवि रंजन कुमार एवं मोबाइल नंबर 76 340 850 62 जिससे कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक से संपर्क किया गया था, उपरोक्त दोनों को चिन्हित करते हुए गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए ip-address की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पुलिस अधीक्षक गढ़वा से अनुरोध किया गया है. ip-address के संपूर्ण जानकारी प्राप्त होने के बाद उक्त मामले में अग्रेतर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी. इसी क्रम में गलत मंशा से ग्रीन राशन कार्ड को पीएचएच राशन कार्ड में परिवर्तित करने के मामले में अनूप कुमार प्रज्ञा केंद्र संचालक ग्राम रक्सी प्रखंड धुरकी एवं व्हाट्सएप नंबर 76 340 850 62 के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत विकास कुमार सिंह राजस्व उप निरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक धुरकी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का कार्य किया गया है.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज : सबसे लंबी नदी क्रूज एमवी गंगा विलास पहुंचा साहिबगंज