Latehar : डीसी भोर सिंह यादव ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती कर उनका समुचित उपचार करने की बात कही. इसके लिए उन्होंने समाज कल्याण विभाग के कर्मी एवं अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित उक्त बैठक में डीसी ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने एएनसी एवं संस्थागत प्रसवों की संख्या की जानकारी ली और संख्या में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया. डीसी ने जिले में टीबी, फाइलेरिया व मलेरिया समेत अन्य बीमारियों की रोकथाम एवं इलाज के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और इसमें तेजी जाने का निर्देश दिया. आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा कर अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ देने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक अरविंद कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. शोभना टोप्पो समेत कई चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
(लातेहार की खबरों के लिए यहां क्लिक करें)
ओबीसी को आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के लातेहर जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित एक ज्ञापन रांची में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड के सात जिलों में ओबीसी का आरक्षण शून्य है. ज्ञापन में झारखंड प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत एवं इन सात आरक्षण वंचित जिलों में आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए मंत्रिमंडल से प्रस्ताव पारित करा कर राज्यपाल के पास भेजने का आग्रह किया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड के गठबंधन की सरकार ने राज्य में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी. लेकिन अभी तक सरकार की यह घोषणा धरातल पर नहीं उतरी है. इसके विपरित लातेहार, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा ,गुमला ,दुमका व पश्चिम सिंहभूम में जिला स्तरीय सरकारी सेवा में ओबीसी का आरक्षण शून्य कर दिया गया है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, प्रदेश महासचिव प्रभात शर्मा, सुजीत कुमार यादव, आशीष कुमार, विवेक कुमार व शंभू प्रसाद प्रसाद ओबीसी के कई सदस्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : मेरू चौक पर पिकअप ने कई लोगों को कुचला, एक की मौत, दो की हालत गंभीर