Search

सिमडेगा की दो अहम खबरें पढ़ें एक साथ

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एसडीओ ने की बैठक

Simdega : अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) महेंद्र कुमार ने सदर प्रखंड अंचल अधिकारी के कार्यालय कक्ष में शनिवार को निर्वाचन को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. जहां राजनैतिक दलों को लोकसभा, विधानसभा चुनाव के लिए नए वोटरों को जोड़ने, डीलीशन, स्थानांतरित, आधार लिंकेज व फोटो में सुधार तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अभियान को लेकर की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम जोड़ें. मतदाता सूची के प्रकाशन पर हुई बैठक में शामिल राजनीतिक दलों के सदस्यों से आवश्यक सहयोग करने एवं जागरुकता अभियान चलाने की बात कही. जिला निर्वाचन कार्यालयों व 02 विधानसभा क्षेत्रों और प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. बीएलओ द्वारा चुनावी पाठशाला का आयोजन कर मतदाता सूची का वाचन किया जा रहा है. उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों से बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर ‌के‌ साथ समन्वय स्थापित करते हुए वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने को कहा. बैठक में सदर बीडीओ अजय कुमार रजक, पाकरटांड़ बीडीओ, सदर सीओ प्रताप मिंज सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

आगामी लोकसभा और विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी झापा : एनोस एक्का

पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने कुरडेग में कार्यकर्ताओं संग की बैठक, संगठन मजबूती पर चर्चा

[caption id="attachment_692573" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/2-17.jpg"

alt="आगामी लोकसभा और विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी झापा : एनोस एक्का" width="600" height="400" /> आगामी लोकसभा और विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी झापा : एनोस एक्का[/caption] पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने शनिवार को कुरडेग प्रखंड पहुंचकर झारखंड पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. इस मौके पर कुरडेग प्रखंड के सैकड़ों झारखंड पार्टी के कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए. मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने अपने केंद्रीय अध्यक्ष को लंबे समय के बाद अपने क्षेत्र में आगमन पर खुशी व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया. एनोस एक्का ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी पार्टी की कार्यकर्ता रीढ़ होते हैं. झारखंड पार्टी अपने सभी कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान देती है. झारखंड पार्टी राज्य में विकल्प बनकर उभरी है. वर्तमान सरकार की जो नीति और सिद्धांत है यह किसी से छुपी नहीं है. ऐसे में लोग भाजपा, कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की बजाय झारखंड पार्टी को विकल्प के रूप में देख रहे हैं. आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में सभी सीटों पर झारखंड पार्टी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरे तन्मयता के साथ संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें. क्षेत्र में झारखंड पार्टी के माध्यम से जन समस्याओं को सुनें और उन समस्याओं को दूर कराने का प्रयास करें. साथ ही पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को पार्टी में जोड़कर संगठन को मजबूत करें, ताकि आने वाले पूरे दम के साथ आगामी चुनाव लड़ा जा सके. आज क्षेत्र की दशा और दिशा पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. क्षेत्र में बिजली-पानी, सड़क सभी चीजों की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, जिसे सुधारने की आवश्यकता है. सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर काम करें, ताकि लोगों का भला हो सके. मौके पर मुख्य रूप से ललन प्रसाद, प्रसन्न कुमार सिन्हा उर्फ पिंटू सहित प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : रिम्स">https://lagatar.in/prisoner-died-during-treatment-in-rims-videography-of-postmortem-process-done/">रिम्स

में इलाज के दौरान कैदी की मौत, पोस्टमार्टम प्रक्रिया की कराई गई वीडियोग्राफी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp