Search

राजकमल धनबाद में पठन पाठन प्रारम्भ

Dhanbad:  कोरोना महामारी की गाइडलाइन के तहत सरकारी निर्देश के आधार पर विद्यालय खुल रहे हैं. राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में बच्चों की चहलकदमी से ऐसा प्रतीत हुआ, जैसे सूखे उद्यान में अचानक हरियाली छा गई है. विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चों को पहले से गाइड लाइन दे दी गई थी और अभिभावकों से सहमति के लिए बता दिया गया था. विद्यालय परिसर में व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिये समस्त शिक्षक-शिक्षिका एवं कर्मचारी तत्परता से लगे रहे. साथ ही बच्चों के आगमन से प्रस्थान तक पूरा ख्याल रखा गया. क्योंकि कुछ बच्चे बस से भी आते हैं. उनका  ख्याल रखा गया तथा हर कार्य में सावधानी रखी गई. 2 फरवरी को  विद्यालय भवन को पूरी तरह सेनीटाइज किया गया. विगत 2 वर्षों के बाद विद्यालय में आये विद्यार्थियों के चेहरे खिले थे. कई बच्चे इतने दिनों के बाद स्कूल आने से अचंभित थे , उन्हें लग रहा था कि आज यहां कुछ होने वाला है. श्री मिश्रा ने बताया कि उप प्राचार्य, प्रभारी एवं  शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों का उत्साह पूर्वक स्वागत किया. बच्चों के आगमन एवं निर्विघ्न विद्यालय संचालन के लिए विद्यालय में हवन पूजन कार्यक्रम किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp