Search

रियलिटी शो ‘रोडीज XX’ को मिला विनर, एल्विश यादव की टीम के कुशल तंवर ने मारी बाज़ी

Lagatar desk : रियलिटी शो रोडीज XX’ को उसका विनर मिल गया है, जिसमें एल्विश यादव की गैंग के कुशल तंवर ने जीत हासिल की.कुशल की इस जीत पर गैंग लीडर एल्विश यादव बेहद इमोशनल और खुश नजर आए.

 

 

विजेता को मिला 10 लाख रुपये और एक बाइक : इस सीजन के विजेता कुशल तंवर को इनाम स्वरूप लगभग 10 लाख नकद और एक शानदार बाइक मिली है. फिनाले के बाद एल्विश यादव ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी.शो में कुशल, एल्विश की टीम का अहम हिस्सा थे

 

 

एल्विश ने किया ट्वीट : अपने टीम मेंबर की जीत पर एल्विश यादव ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा-  जीत लिया, आपके प्यार और साथ के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. आप सभी के बिना अपने भाई गुल्लू (कुशल तंवर) के साथ रोडीज डबल क्रॉसनहीं जीत पाता. आप लोगों से प्यार करता हूं .आगे एल्विश यादव ने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है. 

 

 

रोडीज़ के 20वें विनर बने कुशल तंवर : कुशल तंवर रियलिटी शो 'रोडीज XX' के 20वें सीजन के विजेता बन गए हैं.इस सीजन में वह एल्विश यादव की टीम का हिस्सा थे.

 

इस शो को रणविजय सिंह ने होस्ट किया, जबकि नेहा धूपिया भी गैंग लीडर और मेंटर के रूप में नजर आईं. उनकी टीम भी फिनाले तक मुकाबले में बनी रही, लेकिन अंत में बाज़ी कुशल तंवर ने मार ली.

 

कुशल तंवर की बात करें तो कुछ एपिसोड के बाद उन्हें टीम के मेंबर्स ने ही शो से बाहर कर दिया था. इसके बाद उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई. अपने दमखम और लगन से कुशल ने खुद को साबित किया और रोडीज XX’ के विनर बन गए. एल्विश भी कुशल के साथ एक खास तरह की बॉन्डिंग शेयर करते हैं

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp