Search

पूर्व MLA अंबा व रित्विक कंपनी के बीच विवाद की वजह क्या है ! निजी फायदा या जनता की मांग?

LAGATAR NEWS
  • रित्विक माइनिंग कंपनी के खिलाफ बड़कागांव में धरना दे रहे हैं अंबा प्रसाद व उनके समर्थक.
  • अंबा के पिता योगेंद्र साव ने सात लोगों के साथ कंपनी के कार्यालय में जाकर धमकी दी.
  • अंबा प्रसाद अपने पिता व भाई के साथ रित्विक कंपनी के मालिक से मिलने गए थे हैदराबाद.
  • अंबा का आरोप- रित्विक कंपनी के मालिक ने फोन करके धमकी दी.
  • कंपनी का आरोप- जनता का हित नहीं, निजी स्वार्थ के लिए अंबा कर रहीं हैं परेशान.

Hazaribagh : हजारीबाग के बड़कगांव में एनटीपीसी के लिए कोयला खनन कर रही कंपनी रित्विक और कांग्रेस के पूर्व विधायक अंबा प्रसाद व उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के बीच विवाद चल रहा है.

 

अंबा प्रसाद ने रविवार को रित्विक कंपनी के मालिक सीएम राकेश के कॉल की वीडियो रिकॉर्डिंग जारी की. अंबा ने आरोप लगाया कि उनकी राजनीतिक कैरियर खत्म करने और उनके पिता को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है.

 

अंबा के आरोपों के बाद सोमवार को रित्विक कंपनी के अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर अंबा प्रसाद पर भी कई आरोप लगाये. कंपनी की तरफ से बताया गया कि अंबा प्रसाद व उनके भाई व पिता ने हैदराबाद जाकर कंपनी के मालिक के साथ बैठक की. 

 

इससे पहले दिल्ली में बैठक की. आरोप लगाया कि अंबा प्रसाद ने आधा ऑडियो जारी किया है. उन्हें पूरा ऑडियो जारी करना चाहिए. 

 

कंपनी की तरफ से बताया गया है कि अगर रित्विक कंपनी गुंडा है तो अंबा प्रसाद, उसके पिता व भाई कंपनी के मालिक से मिलने को क्यों बेचैन होकर 13 तारीख को हैदराबाद गए थे. 14 तारीख बैठक कर वापस लौट आये. उससे पहले सात तारीख को दिल्ली में बैठक क्यों किया.

 

अंबा प्रसाद द्वारा जारी ऑडियो पर कंपनी की तरफ से बताया गया कि ऑडियो को ध्यान से सुनें आपको आग्रह व गुस्सा दिखेगा. आप सोचिये, कंपनी 500 करोड़ रुपये लगाकर यहां काम कर रही है. 

 

जिस वक्त की रिकॉर्डिंग है, उससे 20 मिनट पहले योगेंद्र साव अपने सात-आठ लोगों के साथ हथियार लेकर कंपनी के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस में पहुंच गये. वहां कंपनी के लोगों को धमकी दी.

 

धमकी को लेकर किसी भी कंपनी के मालिक को गुस्सा आयेगा. गुस्से में उन्होंने जो बोला, उसका मतलब था कि आपके ऊपर कंप्लेन करके आपकी राजनीतिक पर सवाल उठाउंगा. कोर्ट में आवेदन देकर आपके पिता की जमानत को रद्द करवाउंगा. ताकि वह दोबारा ऐसा ना कर सके. इससे ज्यादा कुछ नहीं बोला.

 

कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि आज आप (अंबा) बोल रहे हैं कि आम जनता के लिए लड़ रहे हैं. पिछले चार साल से यहां पर माइनिंग का काम चल रहा है. हम ठीक काम कर रहे थे. गलत करते तो जनता करने नहीं देती.

 

आप (अंबा) खुद के फायदा के लिए जनता की बात कर रहे हैं. प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं, ताकि कोई विरोध ना हो. यह पूरा मामला अंबा का पर्सनल है. जनता का कोई लेना-देना नहीं है.

 

इससे पहले अंबा प्रसाद ने फोन कॉल की रिकॉर्डिंग के साथ एक बयान जारी कर कहा था कि एनटीपीसी चट्टी बारियातू में माइनिंग करने वाली दक्षिण भारत की कंपनी रित्विक माइनिंग के मालिक भाजपा सांसद सी एम रमेश एवं उनके भाई सीएम राजेश हैं.

 

सीएम राजेश ने फोन करके उन्हें धमकी दी है कि वह मेरे पिता पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव को किसी भी कीमत में जेल भिजवा देंगे और मेरा राजनीतिक जीवन खत्म करवा देंगे. सवाल यह है कि इतना आत्मविश्वास के साथ वह यह स्टेटमेंट कैसे दे सकते हैं?

 

अंबा ने आगे कहा कि अपने पैसे और प्रभाव पर उन्हें इतना भरोसा है कि पूरा सिस्टम को खरीद कर हमें बर्बाद कर देने की धमकी दे रहे हैं. जबकि वह परियोजना में रैयतों का शोषण करके, उनकी जमीन छीनकर जबरन खनन कार्य करने के विरोध में प्रशासन से अनुमति लेकर धरना दे रहे हैं.

 

इस मसले का हल निकले, इसके लिए मैंने (अंबा) लगातार इस मामले को लेकर बातचीत की. मुआवजा, रोजगार, एवं अन्य मुद्दों को लेकर मैं लगातार प्रयासरत थी.

 

रित्विक कंपनी के मालिक की धमकी मिलने के बाद लगभग 400 की संख्या में पुलिस हमारे घर आकर हमारे घर के निजी गार्ड, ड्राइवर और विस्थापित क्षेत्र के रैयतों के घर घुसकर उन्हें मारपीट कर गिरफ्तार कर रही है और थाना ले जाकर भी उन्हें बेरहमी से पीटा जा रहा है. 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp