Search

IPRD में पदों के पुनर्गठन की अनुशंसा, संपादक सहित 509 पद सृजित

Ranchi: राज्य सरकार के प्रशासी पदवर्ग समिति की बैठक में सूचना जनसंपर्क विभाग के पदों के पुर्नगठन की अनुशंसा की गई है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 509 पदों के सृजन की अनुशंसा की गई है. प्रशासी पदवर्ग समिति में विकास आयुक्त , कार्मिक सचिव, वित्त सचिव और योजना विकास सचिव इसके सदस्य है. अनुंशसा में अपर निदेश के तीन, संयुक्त निदेशक के पांच, उपनिदेशक के 16, सहायक निदेशक के 41 पब्लिसिटी पदाधिकारी के 39 पद सृजन की भी अनुशंसा की गई है. समिति ने संपादक से कैमरामैन तक के पद सृजन की अनुशंसा की है. इसमें संपादक के एक, संपादक आदिवासी के एक और संपादक होड़ संवाद के एक पद के सृजन की अनुशंसा की गई है. कैमरामैन के 38 और सहायक वीडियो कैमरामैन के 34 पद सृजन की अनुशंसा की गई है. पदनाम पदों की संख्या
अपर निदेशक 03
संयुक्त निदेशक 05
उपनिदेशक 16
सहायक निदेशक 41
पब्लिसिटी पदाधिकारी 39
सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी 39
सहायक इलेक्ट्रॉनिक अभियंता 03
कैमरा मैन 38
प्रधान सहायक 08
उच्चवर्गीय लिपिक 24
निम्नवर्गीय लिपिक 35
संपादक 01
संपादक आदिवासी 01
संपादक होड़ संवाद 01
कंप्यूटर ऑपरेटर 45
अनुसेवक 70
नाईट गार्ड 27
चालक 03
आशुलिपिक 02
भंडारपाल 02
सहायक वीडियो कैमरामैन 34
कंप्यूटर प्रोग्रामर 01
वीडियो एडिटर 01
सफाई कर्मी 34
माली 02
ध्वनि ऑपरेटर 27
स्वागतक 07
इसे भी पढ़ें- विझिंजम">https://lagatar.in/inauguration-of-vizhinjam-port-pm-said-many-people-will-lose-sleep/">विझिंजम

पोर्ट का उद्घाटन, बोले पीएम, कई लोगों की नींद हराम हो जायेगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp