Search

इनमोसा ढ़ोरी एरिया कमेटी का पुनर्गठन

Bermo: इंडियन नेशनल माइंस ऑफिशियल एवं सुपरवाइजरी स्टॉफ एसोसिएशन (इनमोसा) ढ़ोरी क्षेत्र की ओर से सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित ऑफिसर्स क्लब में 14 दिसंबर को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह की उपस्थिति में सर्वसम्मति से इनमोसा ढ़ोरी एरिया कमेटी का पुनर्गठन किया गया. वे बैठक के मुख्य अतिथि भी थे. पुनर्गठित कमेटी निम्न हैं- क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी प्रसाद महतो, कार्यकारी अध्यक्ष जयराम सिंह, उपाध्यक्ष सचिंद्र कुमार व दीपक कुमार, क्षेत्रीय सचिव पवन कुमार सिंह, ज्वाइंट सचिव बबन रजक व अमित कुमार, ऑर्गेनाइजिंग सचिव अशोक कुमार सरकार व नरेश महतो, कोषाध्यक्ष वीएन दास व उपेंद्र वर्मा बनाए गए. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया. बैठक की अध्यक्षता उज्जवल कुमार सिन्हा ने की. बैठक में निरंजन सिंह, आनंद विश्वकर्मा, महादेव प्रमाणिक, नीरज कुमार, रामाशंकर सिंह, रविंद्र कुमार मंडल, मनीष कुमार, बसंत कुमार, बृजेश कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, बसंत कुमार सिंह, जय किशोर पासवान, राजेश कुमार पांडे, दीपक कुमार, कमलेश कुमार समेत अन्य शामिल हुए. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-two-thieves-arrested-for-stealing-battery/">बोकारो

: बैटरी चुराने के आरोप में दो चोर गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp