Search

165 दिन के अभियान में झारखंड कांग्रेस में जुड़े रिकॉर्ड 8.47 लाख नए सदस्य, 2015 में बने थे 4.62 लाख

Ranchi (Nitesh Ojha) : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने विशेष सदस्यता अभियान के तहत कुल 8,47,754 नए सदस्य बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. यह अभियान 2 नवंबर 2021 से 15 अप्रैल 2022 (162 दिन) तक चला था. यह जानकारी प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में निर्वाचन अधिकारी प्रकाश जोशी ने दी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद झारखंड कांग्रेस ने यह उपलब्धि हासिल की है. प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, डिजिटल सदस्यता प्रभारी पप्पू अजहर रवानी भी उपस्थित थे. इस दौरान राजेश ठाकुर ने झारखंड कांग्रेस द्वारा गुरुवार को ईडी कार्यालय घेराव कार्यक्रम की भी बात कही.

83.33 प्रतिशत ज्यादा सदस्य बनाये गये

प्रकाश जोशी ने कहा कि पार्टी ने परंपरागत तरीके के तहत ऑफलाइन और ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से सदस्यता अभियान चलाया. ऑफलाइन मोड से कुल 5,63,300 सदस्य बनाये गये, जबकि ऑनलाइन डिजिटल तरीके से 2,84,454 सदस्य बनाये गये. यह राज्य गठन के उपरांत अब तक की सर्वाधिक संख्या है. इसके पूर्व 2015 में कुल 4,62,396 सदस्य बनाये गये थे. पिछले सत्र की तुलना में इस सत्र में 3,86,556 ज्यादा सदस्य बनाये गये हैं, जो 83.33 प्रतिशत ज्यादा है.

21 को घेराव से पहले सत्याग्रह मार्च निकाला जायेगा

राजेश ठाकुर ने कहा,प्रदेश कांग्रेस गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का घेराव करेगी. यह घेराव पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ समन जारी करने के विरोध में किया जा रहा है. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को 21 जुलाई को 10 बजे पुराने विधानसभा मैदान पहुंचने को कहा गया है. घेराव से पहले पार्टी द्वारा सत्याग्रह मार्च निकाला जायेगा. सत्याग्रह मार्च पुरानी विधानसभा परिषद से होते हुए एयरपोर्ट रोड हिनू चौक के पास ईडी कार्यालय तक जायेगा. बता दें कि ईडी सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ कर वित्तीय लेनदेन, एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की भूमिका के बारे में पता लगाना चाहता है. इसे भी पढ़ें -  रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-started-tree-plantation-under-green-ranchi-clean-ranchi/">रांची

नगर निगम ने “Green Ranchi, Clean Ranchi” के तहत शुरू किया वृक्षारोपण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp