LagatarDesk: बेहतर ग्लोबल संकेतों और कोविड वैक्सीन को मंजूरी के बाद आज शेयर बाजार ने रिकार्ड क्लोजिंग की है. सोमवार को कारोबार में Sensex पहली बार 48200 के स्तर को पार कर लिया है, वहीं Nifty 14150 के करीब पहुंच गया. आज शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. मेटल, आईटी और आटो के शेयरों के कारण बाजार को काफी सपोर्ट मिला. कारोबार के अंत में Sensex 308 अंकों की मजबूती के साथ 481760.80 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं Nifty 114 अंकों की तेजी के साथ 14133 के स्तर पर समाप्त हुआ. आज ONGC, TCS और HCL Tech. आज के टॉप गेनर रहे, वहीं Kotak और Bajaj Finance आज के टॉप लूजर्स रहे.
इसे भी देखें:
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले Sensex के 21 शेयरों में तेजी रही, वहीं 9 शेयर लाल निशान में दिखे. ONGC में 4.13 फीसदी की तेजी रही, वहीं TCS में करीब 3.71 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली. HCL Tech, Tech Mahindra, Infosys, Mahindra & Mahindra, HUL और L&T आज के टॉप गेनर की सूची में रहें, वहीं Kotak Bank, Bajaj Finance, Asian Paints, HDFC, Titan Company और PowerGrid आज के टॉप लूजर्स रहे.
इसे भी देखें:
मेटल शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में Nifty के प्रमुख 12 इंडेक्स में से 10 हरे निशान में बंद हुए, वहीं 2 इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. मेटल इंडेक्स में 5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही. आईटी इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ, वहीं आटो इंडेक्स 1.5 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ. बैंकिंग इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. फार्मा, FMCG और रियल्टी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए.
इसे भी पढ़े:बिहार: शिक्षकों की संख्या और सुविधा बढ़ाने को लेकर सरकार गंभीर, गुणवत्ता है नाकाफी