Search

शेयर बाजार की रिकार्ड क्लोजिंग, Sensex 689 पर बंद, Nifty 14347 स्तर पर

LagatarDesk:  बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार की आज अच्छी शुरुआत हुई. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिये. सेंसेक्स ने 48854.34 के स्तर पर ट्रेडिग किया. निफ्टी भी 14367 के स्तर तक पहुंच गया. आज के कारोबार में सेंसेक्स 689 अंकों की मजबूती के साथ 48782.51 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 210 अंकों की उछाल के साथ 14347 के स्तर पर बंद हुआ. पिछले दो दिनों से बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. आज बाजार में निवेशकों ने  अच्छी खरीदारी की है. आईटी, ऑटो और फार्मा शेयरों में जमकर तेजी रही. जिससे बाजार नये स्तर पर पहुंच गया. आज के कारोबार में मारुति में 6 फीसदी की बढ़त दिखी. टेक महिंद्रा के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी रही. Indsulnd Bank और Airtel  आज के टॉप लूजर्स रहे. आज एशियाई बाजारों में भी जोरदार खरीददारी रही. इसे भी पढ़े:एनएच">https://lagatar.in/ramgarh-bolero-auto-collision-near-nh-33-kuju-two-people-including-woman-dead/16344/">एनएच

33 कुजू के समीप बोलेरो-ऑटो में टक्कर, महिला सहित दो लोगों की मौत

टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 24 शेयरों में तेजी देखने को मिली. मारुति में 6 फीसदी का उछाल रही. टेक महिंद्रा में भी 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही . इसके अलावा इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, एनटीपीसी, सनफार्मा और एचसीएल टेक आज के टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल रहे.  इंडसइंड बैंक, एयरटेल, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस आज के टॉप लूजर्स की सूची में रहे. इसे भी पढ़े:जल्द">https://lagatar.in/soon-problem-of-getting-pension-for-the-elderly-will-end-center-has-sent-amount/16343/">जल्द

ही बुजुर्गों को पेंशन मिलने में आ रही दिक्कत होगी खत्म, केंद्र ने भेज दी है राशि

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp