Search

रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, पहली बार डॉलर के मुकाबले 82 के नीचे फिसला

Mumbai : भारतीय करेंसी रुपया शुक्रवार को रिकॉर्ड निचले स्तर तक गिर गया. इसने पहली बार ओपनिंग में डॉलर के मुकाबले 82 का स्तर भी तोड़ दिया है. रुपया शुरुआती कारोबार में 82.22 रुपया प्रति डॉलर के लेवल पर आ गया. इसमें 33 पैसे या 0.41 फीसदी की जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के दिए गए बयानों से डॉलर की कीमतों में उछाल आया है.
इसे भी पढ़ें –BREAKING">https://lagatar.in/breaking-once-again-in-dumka-the-lover-set-fire-to-his-girlfriend-by-pouring-petrol-the-girl-was-badly-scorched/">BREAKING

: दुमका में एक बार फिर प्रेमी ने पेट्रोल डालकर प्रेमिका को जलाया, गंभीर

इस साल रुपये में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

इस कैलेंडर ईयर में भारतीय रुपये में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है और ये साल 2022 में 10.60 फीसदी टूट चुका है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस साल लगातार ब्याज दरों के बढ़ाने के चलते डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है. इसके चलते इमर्जिंग मार्केट्स की करेंसी के साथ इंडियन रुपी भी गिरावट ही दिखाता जा रहा है.

82.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था

ऑयल इंपोर्टर्स की भारी डॉलर की मांग और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की बढ़ती आशंकाओं का भी भारतीय करेंसी रुपये पर निगेटिव असर देखा गया है और शुरुआती कारोबार में 82.33 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे चला गया है. कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर इंडेक्स में मजबूती से अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया गुरुवार को 55 पैसे गिरकर 82.17 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया था. कारोबार में इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में रुपया मजबूती के साथ 81.52 के स्तर पर खुला, लेकिन डॉलर में मजबूती से रुपये पर दबाव देखा गया. कारोबार के दौरान रुपये ने 81.51 का उच्च स्तर और 82.17 का निचला स्तर भी देखा था. अंत में रुपया पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 55 पैसे की भारी गिरावट के साथ 82.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें – जेएससीए">https://lagatar.in/ticket-sales-started-in-jsca-less-enthusiasm/">जेएससीए

में टिकटों की बिक्री शुरू, उत्साह कम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp