Search

जमशेदपुर में संक्रमण का रिकॉर्ड : बुधवार को जांच में 1280 पॉजिटिव मिले, तीन की मौत

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम में कोरोना से संक्रमण का रोज नया रिकॉर्ड बन रहा है. तीन दिनों से संक्रमण का आंकड़ा एक हजार के पार जा रहा है. बुधवार को सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए संक्रमण का आंकड़ा 1280 पहुंच गया. आज तीन लोगों की मौत भी हुई. इसमें दो टाटा मोटर्स अस्पताल और एक टीएमएच में हुई है. बिरसानगर के 71 वर्षीय बुजुर्ग और टेल्को की 81 वर्षीय महिला टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती थी. महिला किडनी की बीमारी से ग्रसित थी. बुजुर्ग हायपरटेंशन और उच्च रक्तचाप से पीड़ित थे. वहीं टीएमएच में मृत महिला की उम्र 72 वर्ष थी. वह मानसिक रूप से बीमार थी. इन तीन मौतों के साथ ही इस माह 12 दिनों में मृतकों की संख्या 20 पहुंच गई, जबकि जिले में कुल मौत का आंकड़ा 1082 पहुंच गया. जिले में एक्टिव केस का कुल आंकड़ा 60168 पहुंच गया. हाल के दिनों में संक्रमण का आंकड़ा बढ़ने से रिकवरी रेट घटकर 89.20 पहुंच गया. कुल पॉजिटिव रेट 2.86 प्रतिशत हो गया. जिले में जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है, अगर सावधानी नहीं बरती गई तो, आने वाले कुछ महीनों में यह संख्या हजारों में पहुंच सकती है. इसके बाद स्थिति को संभाल पाना काफी कठिन होगा. इस माह के शुरूआत में संक्रमण का आंकड़ा दहाई से सीधे हजार में पहुंच गया, जो खतरनाक संकेत हैं. आज जिले में कोरोना के एक्टिव केस 6560 पहुंच गया. बुधवार को 11172 लोगों का सैंपल अलग-अलग सेंटरों से कलेक्ट किया गया. इसमें 11522 सैंपल की जांच की गई. जिला सर्विलांस टीम के नोडल ऑफिसर डॉ. अशद ने बताया कि जिले में काफी तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. इसमें आम लोगों के साथ-साथ चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी भी चपेट में आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से अभी भी पूरी सावधानी बरतने की अपील की. हालांकि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत 297 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई.

जिले में थानावार मिले पॉजिटिव मामले

टेल्को 226, बागबेड़ा 22, बारीडीह 56, बिरसानगर 41, बिष्टुपुर 57, बर्मामाइंस 19, जुगसलाई 27, कदमा 116, मानगो 162, मुसाबनी 07, विभिन्न अस्पतालों में 110, परसूडीह 31, पोटका 03, साकची 102, सिदगोड़ा 18, सीतारामडेरा 13, सोनारी 87, सुन्दरनगर 13, धालभूमगढ़ 02, डूमरिया 04, मुसाबनी 18, घाटशिला 49, पोटका 05, बहरागोड़ा 02 और चाकुलिया 12. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp