Vinit Abha Upadhyay Ranchi : रांची के सबसे बड़े रिकॉर्ड रूम में चोरी की घटना के बाद अन्य ऐसे कई कार्यालयों के अधिकारी डरे हुए हैं. उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि कहीं उनके कार्यालयों में रखे जमीन से संबंधित दस्तावजों पर भी कोई हाथ न साफ कर दे. आलम यह है कि रांची के कई ऐसे सरकारी ऑफिस जहां जमीन से जुड़े दस्तावेज रखे जाते हैं और इसके लिए रिकॉर्ड रूम बनाया गया है, वहां की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है. दरअसल पिछले गुरुवार को जिला रिकॉर्ड रूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद रिकॉर्ड रूम इंचार्ज के लिखित आवेदन पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. घटना के दिन फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने बारीकी से घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए थे. वहीं इस पूरे मामले की जांच करने के लिए रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता भी पिछले दिनों रिकॉर्ड रूम पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक पुलिस की अब तक की जांच में कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं रिकॉर्ड रूम में कार्यरत कर्मचारियों से हुई अब तक की पूछताछ में भी कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पा रही, क्योंकि कर्मचारी बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं. बहरहाल इस घटना में किसकी संलिप्तता है, यह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. इसे भी पढ़ें : मछली">https://lagatar.in/tejashwis-picture-eating-fish-went-viral-people-got-angry-bjp-also-criticized/">मछली
खाते तेजस्वी की तस्वीर वायरल, भड़के लोग, भाजपा ने भी की आलोचना [wpse_comments_template]

बार-बार बयान बदल रहे रिकॉर्ड रूम के कर्मचारी, इधर अन्य कार्यालयों ने रिकॉर्ड की चोरी के डर से मांगी सुरक्षा
