की 27 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, IPO खुला
ढोरी प्रक्षेत्र के अमलो, कल्याणी, और तारमी कोल परियोजना में हो रही वसूली
ढोरी प्रक्षेत्र के कोल परियोजना में कमिटी के नाम पर वसूली हो रही है. जिनमें अमलो कोल परियोजना में डिपार्टमेंट कोयला के नाम पर 12 चक्का ट्रक से 3300 और 14 चक्का ट्रक से 3800 रुपया वसूली किया जाता है. इसके अलावा डंफर ऑपरेटर के नाम से 200 से 500 रुपया प्रति ट्रक. मुंसियाना के नाम पर 1250 रूपया प्रति ट्रक. कांटा घर में 380 रुपया प्रति ट्रक और सेल ऑफिस में 410 रुपया प्रति ट्रक वसूली किया जाता है. कल्याणी कोल परियोजना में डिपार्टमेंट कोयला के नाम पर 3000 रुपया प्रति ट्रक. कांटा घर में 550 रुपया, पेपर के नाम पर 5500 रुपया, गेट पास के नाम पर 450 रुपया, मुंशियाना के नाम पर 300 रुपया प्रति ट्रक वसूली की जाती है. तारमी कोल परियोजना में डिपार्टमेंट कोयला के नाम पर 2500 से 3800 रुपया, कांटा घर में 500 रुपया, प्राइवेट से 200 रुपया, पेपर के नाम पर 300 रुपया, डीएमओ परमिट के नाम पर 200 रुपया और मुंशियाना के नाम पर 2600 रुपया प्रति ट्रक की वसूली की जाती है. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-missing-tushars-body-removed-from-cooling-pond-on-the-fourth-day/27706/">बोकारो: चौथे दिन कूलिंगपौंड से निकाला गया लापता तुषार का शव
कथारा प्रक्षेत्र के गोविंदपुर और जरंगडीह परियोजनाओं में कमिटी के नाम पर होती है वसूली
कथारा प्रक्षेत्र के गोविंदपुर और जरंगडीह कोल परियोजनाओं में कमिटी के नाम पर वसूली होती है. जिनमें गोविंदपुर कोल परियोजना में कमिटी के नाम पर 3250 रुपया, पेपर के नाम पर 150 रुपया, पेलोडर के नाम पर 1400 रुपया, कोयला ऑपरेटर के नाम पर 500 से 2000 रुपया प्रति ट्रक वसूली होती है. इसके अलावा जरंगडीह कोल परियोजना से 6500 रुपया वसूली होती है. इसे भी पढ़ें -पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-pre-poll-survey-cnx-bjp-government-will-be-formed-c-voter-mamta-banerjee-and-tmc-are-ahead/27703/">पश्चिमबंगाल चुनाव पूर्व सर्वेः CNX- भाजपा की सरकार बनेगी, C-Voter- ममता बनर्जी व टीएमसी है आगे

Leave a Comment