दो हजार रुपये वसूले
बताया जाता है कि बालू लोड कर आ रही हाइवा ट्रक को बीती रात को छह-सात लोगों ने रोका. उनलोगों ने प्रति गाड़ी 2000 रुपया रंगदारी मांगा और चालक से चाकू के बल पर 10000 रुपए भी छीन लिये. चालक जगदीश उरांव ने बुंडू थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी. चालक ने ललित महतो, परमेश्वर महतो, हरीश महतो, कालीचरण महतो और अन्य 3 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी के अनुसार रुपये नहीं देने पर चालक से मारपीट की और चाकू के बल पर चालक के बक्से से दस हजार रुपए निकाले. इसे भी पढ़ें- मंत्री">https://lagatar.in/after-the-intervention-of-minister-champai-the-gate-jam-of-tgs-and-tata-long-products-was-postponed-jmm-held-a-victory-resolution-meeting/">मंत्रीचंपई के हस्तक्षेप के बाद टला टीजीएस और टाटा लॉन्ग प्रोडक्ट का गेट जाम, झामुमो ने विजय संकल्प सभा की
चालक से मारपीट करने लगे
कहा कि विरोध करने पर सभी एकजुट होकर मारपीट करने लगे. इसके बाद पीछे से हेठबुढाडीह की ओर से आ रहे 7 बालू ट्रक के चालक और खलासी उतर गए. चालक और खलासी की बढ़ती संख्या को देखकर सभी लोग भाग गए. इस घटना की सूचना चालक ने मालिक सुसेन महतो को दी. इसके बाद सुसेन ने बुंडू पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-workers-union-rk-singh-assures-to-get-bonus-and-confirmation-soon/">टाटामोटर्स वर्कर्स यूनियन : आरके सिंह ने जल्द बोनस और स्थायीकरण कराने का दिया आश्वासन [wpse_comments_template]
Leave a Comment