Search

जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटते ही बढ़ा रिकवरी रेट, 228 स्वस्थ हुए

Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना की रफ्तार दिनों दिन कम हो रही है. शुक्रवार को 6928 सैंपल की जांच में 204 लोग संक्रमित पाए गए. इसमें जमशेदपुर के रहने वाले 51 लोग शामिल हैं. बाकी 153 लोग दूसरे जिलों के रहने वाले हैं. सिविल सर्जन डॉ. एके लाल ने बताया कि हाल के दिनों में तेजी से कोरोना संक्रमण कम हुआ है. साथ ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए सुकूनदायक है. उन्होंने लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि टीकाकरण का ही असर है कि संक्रमण बढ़ने के बाद भी ज्यादा जानलेवा साबित नहीं हुआ. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-life-was-disturbed-amidst-drizzle-less-people-came-out-of-their-homes/">सरायकेला

: रिमझिम बारिश के बीच अस्त-व्यस्त रहा जनजीवन, कम लोग निकले घरों से

रिकवरी रेट बढ़ते ही घटा एक्टिव केस

जिले में संक्रमण की अपेक्षा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ते ही रिकवरी रेट बढ़ गया. शुक्रवार को 228 लोग संक्रमण से ठीक हुए. इससे पूर्वी सिंहभूम में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 586 पहुंच गई है. वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97.74 प्रतिशत से बढ़कर 97.78 प्रतिशत पहुंच गया. शुक्रवार को जिले के अलग-अलग सेंटरों से कुल 6308 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें रैपिड एंटीजेन टेस्ट के 4804, ट्रूनेट के 101 और आरटीपीसीआर के 1403 सैंपल शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-parents-submitted-memorandum-to-dc-to-waive-annual-fee/">सरायकेला

: वार्षिक शुल्क माफ करने के लिए अभिभावकों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

टाटा मोटर्स ने जिला प्रशासन को सौंपे दो चलंत वैक्सीनेशन वाहन

[caption id="attachment_235896" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/TATA-MOTORS-DC-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> जिला प्रशासन को वाहन सौंपते टाटा मोटर्स के अधिकारी.[/caption] वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में टाटा मोटर्स प्रबंधन ने आज दो वैक्सीनेशन वाहन जिला प्रशासन को सौंपा. वाहन की चाबी उपायुक्त को सौंपते हुए प्रबंधन ने आगे भी मदद का भरोसा दिलाया. उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया कि मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन मिलने से टीकाकरण को गति मिलेगी. मौके पर वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा और जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp