Search

इंप्लॉयमेंट एक्सचेज घाटशिला में भर्ती कैम्प, 59 युवकोंं को मिली नौकरी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/22-bharticamp-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> Jamshedpur : इंप्लॉयमेंट एक्सचेंज घाटशिला में बुधवार को एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया गया. नियोजन पदाधिकारी घाटशिला पंकज कुमार झा ने बताया कि एलएंंडटी कंपनी की ओर से विभिन्‍न पदों पर 450 योग्य लोगों को नौकरी प्रदान करने के लिये इंटरव्यू का आयोजन किया गया.

अभ्यर्थियों का करियर काउंसलिंग भी किया गया

भर्ती कैंंप मे जिले से कुल 130 युवा शामिल हुए , इनमें से 59 योग्य अभ्यर्थियों का चयन कंपनी अधिकारियों द्वारा किया गया. कैंप में शामिल हुए अभ्यर्थियों का करियर काउंसलिंग भी किया गया. जिसमें उन्हें रोजगार और करियर के अंतर को बारीकी से बताया गया. साथ ही करियर का विकास किस प्रकार किया जा सकता है इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. श्री झा ने बताया कि इस भर्ती कैंप के आयोजन में कोविड-19 की गाइड लाइन का अनुपालन किया गया. उन्होंने बताया कि नंदी फाउंडेशन एवं महिंद्रा प्राइड क्लास रूम के संयुक्त प्रयास से निबंधित युवाओं को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, इस संबंध में इंप्लॉयमेंट एक्सचेंज से संपर्क किया जा सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp