Ranchi : जामताड़ा में पीजीटी-टीजीटी शिक्षकों के लिए 70 पदों के लिए भर्ती निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकारिक बेवसाइट http://giridih.nic.in पर जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन देने की अंतिम तिथि 28 मार्च तक है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्नातकोतर प्रशिक्षित शिक्षक को पीजीटी के लिए 27500 दिया जायेगा. वहीं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक को टीजीटी के लिए 26250 रुपये दिये जायेंगे. सामान्य, ओबीसी और इडब्ल्यूएस उम्मीदवार को 100 रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे. वहीं एससी और एसटी कैंडिडेट को 50 रुपये आवेदन शुल्क लगेंगे. (पढ़ें, बोले राहुल, मैंने कभी भी अपने देश का अपमान नहीं किया…यह भी कहा, मोदी के पास जादू की छड़ी नहीं है…)
कैंडिडेट के साथ ये डिग्री होना अनिवार्य
- पीजीटी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होना चाहिए.
- एससी और एसटी उम्मीदवार के पास न्यूनतम 45 फीसदी अंक होना चाहिए.
- स्नातकोत्तर के साथ बीएड या बीएड के समकक्ष डिग्री भी होनी चाहिए.
- टीजीटी में आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक में न्यूनतम 50% अंक होना चाहिए.
- वहीं एससी और एसटी उम्मीदवार के लिए न्यूनतम 45% अंक होना चाहिए.
- स्नातक के साथ बीएड या बीएड के समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
- आवेदन के साथ उम्मीदवार को शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र और डिमांड ड्राफ्ट या बैंकर चेक देने होंगे.
इसे भी पढ़ें : होली और शब-ए-बारात को लेकर रांची पुलिस की अपील, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी ना करें शेयर
[wpse_comments_template]