New Delhi : लाल किला विस्फोट मामले में खुलासा हुआ है कि यह विस्फोट कोई आत्मघाती हमला नहीं था. संदिग्ध ने घबराहट में विस्फोट कर दिया. एएनआई से सूत्रों के हवाले से कहा है कि बम पूरी तरह से विकसित नहीं था, इस कारण इसका प्रभाव सीमित रहा.
Top sources to ANI on the Red Fort blast after initial findings:
— ANI (@ANI) November 11, 2025
- It was not a suicide attack. The suspect triggered an explosion in panic
- The bomb was premature and not fully developed, thus limiting the impact
- The explosion did not create a crater, and no shrapnel or… pic.twitter.com/23PmXspd50
बम विस्फोट से कोई गड्ढा नहीं बना. कोई छर्रे या अन्य पदार्थ नहीं मिले. विस्फोट के समय कार चल रही थी. आईईडी में भारी क्षति पहुंचाने की क्षमता नहीं थी. सूत्रों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर सहिच पुलवामा में कई स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों सहित पुलिस की द्वारा की गयी छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी हुई.
सूत्रों के अनुसार पूरे भारत और फरीदाबाद में सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई के कारण संदिग्ध आतंकी डर गया कि वह पकड़ा जा सकता है. इस वजह से वह विस्फोटक को दूसरी जगह ले जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन यह गलती से फट गया.
छापेमारी के कारण दबाव बढ़ा और संदिग्धों ने जल्दबाजी में कार्रवाई कर दी. संदिग्ध ने आत्मघाती कार बम विस्फोट के सामान्य पैटर्न का पालन नहीं किया. उसने कार को किसी लक्ष्य से भी नहीं टकराया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment