Search

अमन-बिश्नोई गैंग से जुड़ा सुनील मीणा के खिलाफ रेड नोटिस होगा जारी, प्रकिया शुरू

Ranchi :  अमन साहू और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा सुनील मीणा के खिलाफ रेड नोटिस जारी होगा. इसकी प्रकिया शुरू हो गयी है. झारखंड पुलिस के मुताबिक, मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा साल 2022 से मलेशिया में रह रहा है. वह अमन साहू गिरोह में दूसरा स्थान रखता है. पिछले डेढ़ साल के दौरान झारखंड पुलिस ने अमन साहू गिरोह से जुड़े 33 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के पास से दो कार्बाइन, 17 पिस्टल और 109 राउंड गोली भी बरामद की गयी है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विश्वस्त लोगों में रह चुका है सुनील मीणा

झारखंड पुलिस के लिए मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा चुनौती बना हुआ है. सुनील मीणा मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के घडसाना के नयी मंडी का रहने वाला है. सुनील लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विश्वस्त लोगों में रह चुका है. वर्क वीजा पर भारत से मलेशिया गया सुनील कुआलालमपुर में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और संपत नेहरा के जरिये लॉरेंस के संपर्क में आया. इसके बाद मलेशिया से ही अपराध की दुनिया में अपनी जड़े जमाने लगा. वह लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर राजस्थान और पंजाब के कई जिलों में हत्या, रंगदारी वसूली, फायरिंग जैसे घटनाओं को अंजाम दिया.

विधायक गोविंद राम मेघवाल से रंगदारी मांगकर चर्चा में आया था सुनील

सुनील मीणा राजस्थान के तत्कालीन राहत एवं आपदा प्रबंधन मंत्री व कांग्रेस विधायक गोविंद राम मेघवाल से रंगदारी मांगकर सबसे पहले चर्चा में आया था. लॉरेंस के इशारे पर ही सुनील मीणा ने राजस्थान के एक पेट्रोल पंप संचालक से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी देने से इनकार करने पर सुनील मीणा ने ही पेट्रोल पंप संचालक पर फायरिंग करावायी थी. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp