Ranchi : झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से गुरुवार को नामकुम स्थित स्वास्थ्य निदेशालय सभागार में राज्य स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी 24 जिलों की विजेता टीमों ने हिस्सा लिया.
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिमडेगा जिला की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जामताड़ा जिला को दूसरा स्थान और रामगढ़ जिला को तीसरा स्थान मिला. सिमडेगा टीम में जिला डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की कक्षा 11 की छात्रा सौम्य स्तुति बाड़ा और छात्र श्वेत कुमार भारती शामिल थे.
इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जेएसएसीएस, डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि युवाओं को जागरूक कर ही एड्स के संक्रमण की रोकथाम की जा सकती है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) के निर्देश पर Insefied IEC Campaign के तहत राज्य के सभी जिलों में सिविल सर्जन के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
डॉ अरोड़ा ने कहा कि आगामी दो महीने तक सभी जिलों में बृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत आम लोगों को एड्स की जानकारी दी जाएगी और साथ ही एचआईवी एवं सिफलिस की जांच की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता के अलावा रेड रन मैराथन का भी आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जिन जिलों में एड्स संक्रमण की दर अधिक है वहां विशेष रूप से बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. युवाओं को जागरूक करने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि आपकी जागरूकता से ही एड्स की रोकथाम और नियंत्रण संभव है.
कार्यक्रम में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए परियोजना निदेशक ने कहा कि रेड रिबन क्लब के माध्यम से हर वर्ष इस प्रकार की प्रतियोगिताएं और अभियान चलाए जाते हैं ताकि युवाओं में जागरूकता बढ़े और वे समाज को भी जागरूक करें. जागरूकता ही एड्स से बचाव है. टोल फ्री एड्स हेल्पलाइन – 1097.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment