Dhanbad : धनबाद के डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी के निर्देश पर सोमवार को परिवहन विभाग ने ओवर स्पीडिंग जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की. अभियान के पहले दिन शहर के सिटी सेंटर चौक के पास चारपहिया, दोपहिया, ऑटो व टोटो चालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें वहन चालकों को तेज गति से वाहन चलाने के खतरों के बारे में बताया गया. उन्हें समझाया गया कि ओवर स्पीडिंग सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है. इससे हर साल कई लोगों की जान जाती है. वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, सामने वाले वाहन से उचित दूरी बनाए रखने और गति सीमा का पालन करने की अपील की गई.
अभियान के दौरान अधिकारियों ने पंपलेट और बैनर के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए भी प्रेरित किया. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सड़क पर सतर्कता और नियंत्रित गति ही सुरक्षित यात्रा की कुंजी है. ओवर स्पीडिंग के कारण सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है. मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजीनियर ऐनालिस्ट अमरेश कुमार और आईटी असिस्टेंट देवेंद्र कुमार उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        
                                        
Leave a Comment