Search

बिजली की खपत में आयी कमी, नौ सौ से एक हजार मेगावाट की हो रही मांग

बिजली निगम से मिली जानकारी उद्योग और काम काम शुरू होने से बढ़ेगा लोड Ranchi : राज्य में पिछले कुछ दिनों में बिजली की मांग में कमी देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों के उर्जा संचरण की ओर से जारी रिपोर्ट को देखें तो बिजली की उपलब्धता से कम बिजली की मांग देखी जा रही है. वहीं पीक ऑवर में भी स्थिति यही है. जेबीवीएनएल की मानें तो कोरोना महामारी के कारण अस्पताल और कुछ निजी सेक्टर छोड़ कर सभी में काम प्रभावित है. ऐसे में बिजली का उपभोग कम हो रहा है. जो आंकड़ों से स्पष्ट है. जबकि सामान्य दिनों में बिजली की मांग लगभग पांच 1300 से 1400 मेगावाट पिक ऑवर में रहती है. पिछले कुछ दिनों से ये मांग बमुश्किल 1100 मेगावाट तक पहुंच रही है. जेबीवीएनएल की मानें तो बिजली की खपत में उद्योगों की अहम भूमिका होती है. ऐसे में फिलहाल उद्योगों में काम प्रभावित है. विधिवत उद्योग और अन्य कामकाज शुरू होते ही मांग दो सौ मेगावाट तक बढ़ेगी. इसे भी पढ़ें - गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-boyfriend-dies-girlfriend-injured-after-wall-of-house-collapses-in-meral/91726/">गढ़वा

: मेराल में घर की दीवार गिरने से प्रेमी की मौत, प्रेमिका घायल

सिकिदरी से बिजली उत्पादन बंद

हालांकि इस दौरान राज्य में बिजली की उपलब्धता पर्याप्त रही. अतिरिक्त बिजली होने पर कुछ दिन केंद्र को बिजली सरेंडर की गयी. जिससे टीटीपीएस में दो यूनिट है एक एक यूनिट की क्षमता 210 मेगावाट है. ऐसे में 11 जून से 18 जून तक देखें तो 140 मेगावाट तक बिजली उत्पादन हुआ. हांलाकि कि टीटीपीएस की उत्पादन क्षमता एक यूनिट से लगभग 180 मेगावाट है. केंद्र पुल से सामान्य दिनों में सात सौ मेगावाट बिजली मिलती थी. जो अब कम कर दी गयी है. 18 जून की माने तो केंद्रीय पुल से नौ मेगावाट बिजली राज्य को मिली. वहीं इंलैंड पावर प्लांट, आधुनिक आदि स्रोतों से भी बिजली उत्पादन होता है. इसे भी पढ़ें -आर्थिक">https://lagatar.in/many-lawyers-are-financially-broken-know-what-the-council-and-district-bar-association-did-in-the-last-18-months/91708/">आर्थिक

रूप से टूट चुके हैं कई वकील, जानें पिछले 18 महीनों में काउंसिल और जिला बार एसोसिएशन ने क्या किया?

किस दिन कितना हुआ उत्पादन, कितना रही मांग 

दिन बिजली की उपलब्धता बिजली की मांग
11 जून 1145 मेगावाट 1091 मेगावाट
12 जून 1036 मेगावाट 978 मेगावाट
13 जून 1051 मेगावाट 990 मेगावाट
14 जून 1183 मेगावाट 1154 मेगावाट
15 जून 1023 मेगावाट 1002 मेगावाट
16 जून 879 मेगावाट 928 मेगावाट
17 जून 918 मेगावाट 965 मेगावाट
18 जून 986 मेगावाट 1014 मेगावाट
इसे भी पढ़ें -मॉनसून">https://lagatar.in/monsoon-session-possible-from-july-15-lok-sabha-speaker-om-birla-gave-indications-gave-his-opinion-on-central-vista-project-corona/91709/">मॉनसून

सत्र 15 जुलाई से संभव, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दिये संकेत, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट, कोरोना पर रखी अपनी राय [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp