Search

रेफर मरीज का समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने से निधन

Bermo : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में 19 दिसंबर को अस्पताल प्रबंधन की कुव्यवस्था एक बार फिर देखने को मिली. गोमिया प्रखंड के साड़म ग्राम निवासी 77 वर्षीय वृद्ध शिशिल प्रसाद को उसके परिजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया लेकर आए थे. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मरीज के परिजन उसे सदर अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था में लगे थे. इसी दौरान मरीज का निधन हो गया. मरीज उच्च रक्तचाप से ग्रसित था. उल्लेखनीय है कि अस्पताल में एक एम्बुलेंस खड़ी थी. वह एम्बुलेंस खराब थी. उसे स्टार्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन एम्बुलेंस स्टार्ट नहीं हुई. दूसरे एम्बुलेंस की व्यवस्था होने तक मरीज की मौत हो गई. मृतक के परिजन शव को घर ले जाने के लिए काफी परेशान रहे. अंत में निजी वाहन की व्यवस्था कर शव को घर ले जाया गया.

परिजन शव को घर ले जाने के लिए काफी परेशान रहे

मृतक के परिजन कुंदन प्रसाद ने बताया कि उसके चाचा का उच्च रक्तचाप 19 दिसंबर को अचानक बढ़ गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो सदर अस्पताल रेफर किया गया. मरीज को ले जाने के लिए 108 नंबर एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन एम्बुलेंस खराब थी. दूसरा एम्बुलेंस आने तक उसके चाचा की मौत हो गई. इस संबंध में अस्पताल के चिकित्सक डॉ. हलन बारला ने कहा कि मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बोकारो सदर अस्पताल रेफर किया गया. 108 नंबर एंबुलेंस में तकनीकी खराबी थी, जिसके कारण स्टार्ट नहीं हो पाया. दूसरे एंबुलेंस की व्यवस्था की गई, लेकिन तब तक मरीज ने दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें : जस्ट">https://lagatar.in/ground-dialogue-held-in-bermo-regarding-just-transition/">जस्ट

ट्रांजिशन को लेकर बेरमो में जमीनी संवाद आयोजित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp