Search

प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ की दूसरी फिल्मों से तुलना पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी

Lagatar desk : एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है. फिल्म की कमाई और बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में फिल्म के निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए दर्शकों और फैंस से एक खास गुजारिश की है.

 

 

दूसरी फिल्मों से तुलना पर बोले टीजी विश्व प्रसाद


इन दिनों ‘द राजा साब’ की प्री-रिलीज डील्स और संभावित बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तुलना प्रभास की पिछली फिल्मों से की जा रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए टीजी विश्व प्रसाद ने अपने एक्स पर एक बयान जारी किया और बताया कि उनके लिए किसी फिल्म की सफलता का पैमाना क्या होता है.

 

सिनेमाघरों में फिल्म का असर सबसे अहम


शेयर किए पोस्ट में टीजी विश्व प्रसाद ने लिखा -हमारी फिल्म को लेकर काफी बातें हो रही हैं, लेकिन हम अपनी फिल्मों की कमाई को लेकर खुलेआम चर्चा नहीं करते. मेरे और फैंस के लिए सबसे ज्यादा मायने यह रखता है कि फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों पर कैसा प्रभाव छोड़ती है. फिल्म रिलीज होने के बाद हम इसकी कमाई की जानकारी साझा करेंगे.

 

तुलना करना बेकार


निर्माता ने आगे कहा कि मौजूदा समय में फिल्मों की तुलना करना बेकार है, क्योंकि बाजार तेजी से बदल रहा है.आज सिनेमाघर बॉक्स ऑफिस के जरिए जरूर फैसला देते हैं, लेकिन हमने यह फिल्म दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई है. यह एक हॉरर-फैंटेसी फिल्म है, जिसका आनंद दर्शकों को सिनेमाघरों में लेना चाहिए.

 

कब रिलीज होगी ‘द राजा साब

मारुति के निर्देशन में बनी ‘द राजा साब’ में प्रभास एक हॉरर-कॉमेडी अवतार में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. प्रभास के साथ इस फिल्म में निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी.फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp