बड़ा तालाब, चडरी तालाब, ट्रैक्र स्टैंड तालाब मिले गंदे, अरगोड़ा तालाब में दिखी सफाई
Ranchi : रांची नगर निगम के नगर आयुक्त ने महापर्व छठ को लेकर चिह्नित किये गये डैम व तालाबों की पूरी साफ-सफाई करने का निर्देश दिया है, ताकि छठव्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. रांची नगर निगम की ओर से राजधानी में 72 डैम व तालाबों को चिह्नित किया गया है, जहां छठव्रतियों को पूरी सुविधा मिलेगी, छठ पर्व में छठव्रति डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए नदी, डैम व तालाबों में धार्मिंक परंपरा के आधार पर पहुंचते हैं.
बड़ा तालाब का पानी प्रदूषित है
इस संवाददाता ने शहर के चार मुख्य तालाबों को जायजा लिया. शहर के बीच स्थित रांची झील (बड़ा तालाब) जहां बड़ी संख्या में लोग छठ करते हैं, वहां का पानी हरा है और प्रदूषित नजर आया. अभी तक इसकी सफाई पूरी नहीं हुई है. पर्व से पूर्व इसकी सफाई जरूरी है, ताकि छठ व्रतियों को यहां असुविधा नहीं हो.
चडरी तालाब की सफाई भी अधूरी
चडरी तालाब में चारों ओर मूर्ति विसर्जन के अवशेष पड़े नजर आये, इसकी सफाई भी अभी पूरी नहीं हुई है. लोगों ने बताया कि यहां सीढ़ियों से थोड़ा आगे जाते ही पानी गहरा है. इसके लिये घेराव के साथ सूचना पट्ट लगाना भी जरूरी है, ताकि लोगों को सुविधा हो. इस ओर भी नगर निगम को ध्यान देने की जरूरत है.
ट्रैकर स्टैंड तालाब के द्वार पर कचरे का ढेर
ट्रेकर स्टैंड तालाब की भी सफाई पूरी नहीं हुई है. प्रवेश द्वार पर ही कचरे का ढेर है. जिसे हटाना जरूरी है. महापर्व छठ के महज पांच दिन बचे हैं. नगर निगम को युद्ध स्तर पर डैम- तालाबों को स्वच्छ करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है. ताकि समय से पूर्व सारे तालाबों-डैमों की सफाई हो जाये. और छठव्रतियों काे इसका लाभ भी मिले.
अरगोड़ा तालाब अपवाद वजर आया
अरगोड़ा तालाब अपवाद वजर आया. यहां चारों ओर से स्व्च्छता व साफ-सफाई नजर आयी. यहां मूर्ति विसर्जन के लिए बने विसर्जन कुंड में ही लोग पूजन सामग्री डाल रहे थे. इस वजह से पूरे तालाब में सफाई नजर आयी.
नगर निगम का सफाई के प्रति ध्यान देने का आग्रह
नगर निगम की ओर से लोगों से अपील की गयी है कि शहर की स्वच्छता में सहयोग दें. घर के कचरे को बाहर सड़क पर नहीं डालें. उसे कचरे के वाहन में ही दें. सड़क पर रखे डस्टबीन में ही कचरे को रखें. दुकान व ठेले वाले भी अपने कचरे डस्टबीन में डाले. तालाब में बने विसर्जन कुंड में ही पूजन सामग्री डालें. इस तरह हमारा शहर स्वच्छ व सुंदर बना रहेगा.