Search

पिलीद में क्षेत्रीय कलाकारों ने कुड़माली करमा गाना पर की शूटिंग

Chandil : ईचागढ़ प्रखंड के पिलीद जंगल, पिलीद स्कूल प्रांगण व सीमावर्ती क्षेत्र सोनाहातू के बारेंदा जागदा मोड़ पर सोमवार को कुड़मी समाज के क्षेत्रीय कलाकारों ने कुड़माली करमा गाना पर आधारित वीडियो फ़ोटोग्राफी की शूटिंग की. आदर्श नेताजी क्लब महिला करम दल जारगो द्वारा की जा रही इस शूटिंग को देखने के लिए आस-पास गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं वीडियो शूटिंग करने आये शेखा महतो ने बताया कि कुड़मी समाज की संस्कृति को बचाए रखने के लिए साथ ही समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए करमा गाना वीडियो शूट किया जा रहा है. ताकि लोग यूट्यूब वीडियो चैनल के माध्यम से इसे देख सकें. मौके पर प्रोफेसर पुलकेश्वर महतो (जुरूआर), डायरेक्टर सुधीर महतो, मनोज कुमार महतो, नेताजी आदर्श क्लब महिला करम दल जारगो के उत्तम कुमार दामूदोक, दुबलाल महतो, धरनी महतो, कैमरामैन दिवाकर स्वांसी, ईचागढ़ के चोगा गांव निवासी शिक्षक प्रियरंजन महतो, सभापति महतो, प्रशांत महतो, चंद्र मोहन महतो, पूर्व शिक्षक उमाकान्त महतो ने शूटिंग करने वालों को सहयोग किया. [caption id="attachment_149831" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/kudmi-300x217.jpg"

alt="" width="300" height="217" /> शूटिंग में मौजूद क्षेत्रीय कलाकार व पूरी टीम.[/caption] [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp