न्यायिक संस्थानों को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध
सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने न्यायिक संस्थानों को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को साझा किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कई स्तरों पर अदालतों के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने सहित कई काम किए हैं. न्यायपालिका लोकतंत्र के मुख्य स्तंभों में से एक है और हम इसके स्वतंत्र दृष्टिकोण में विश्वास करते हैं. इसे भी पढ़ें – सातवीं">https://lagatar.in/jharkhand-news-7th-to-10th-jpsc-main-exam-result-released-802-candidates-successful/">सातवींसे दसवीं JPSC मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 802 अभ्यर्थी सफल [wpse_comments_template]

Leave a Comment