Ranchi: जेबीवीएनएल रांची सर्किल अंतर्गत न्यू कैपिटल डिविजन के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार ने कंज्यूमरों की सहायता के लिए सबस्टेशन से लेकर अपने सभी इंजीनियरों का मोबाइल नंबर जारी किया है. इन नंबरों पर आम कंज्यूमर बिजली से संंबंधित सूचना और शिकायत दर्ज करा सकते हैं ताकि उनका समाधान हो सके.
सबस्टेशन के नंबर
सबस्टेशन - मोबाइल नंबर- एरिया सेवा सदन-9264452138-शहीद चौक, बकरी बाजार, महावीर चौक, टेलिफोन एक्सचेंज, अपर बाजार. राजभवन -9264452136-पहाड़ी, मधुकम, रातू रोड, कचहरी, दीनदयाल नगर, डिप्टी पाड़ा. गोंदा-9264452135-चांदनी चौक, कोंगे- जयपुर, पीएचईडी. कांके-7491938346-कांके, अरसंडे, बोरिया, ब्लॉक चौक, सुकुरहुटू, रिनपास. सुतियांबे-9264174135-पिठोरिया, बुकरू, नगड़ी, पीरूटोला, कोकोडोरा, नवाडीह, पीएचईडी. होचर-8936046519-होचर, संग्रामपुर, रेंडो, महावीर नगर, रांची वेटरनरी कॉलेज. चिरौंदी-7541007395-चेड़ी, चिरौंदी, एदलहातू, वृंदावन. बुढ़मू-9470508024-बैंक कॉलानी, ठाकुरगांव, कोराबाद, चंदवे. मोरहाबादी-8434186556-दीनदयाल नगर चडरी-8987430195-जेल चौक, जेपीएससी. इंजीनियर के नंबर
इंजीनियर-नंबर- क्षेत्र जेई अपर बाजार-9431135660-अपर बाजार, सेवा सदन, टेलिफोन एक्सचेंज, बकरी बाजार, महावीर चौक, गांधी चौक, गौशाला रोड. जेई पहाड़ी-9431135660-पहाड़ी, मधुकम, न्यू मधुकम, चुना भट़्टा, सुखदेव नगर, राजा हाता. जेई कचहरी-9431135660-कचहरी, दीनदयाल नगर, डिप्टी पाड़ा, रेडियम रोड, पुलिस लाइन, रातू रोड, आर्यपूरी. जेई गांधी नगर-9431135661-कांके रोड, चांदनी चौक, हातमा, गांधी नगर. एईई अपर बाजार-9431135628-अपर बाजार, सेवा सदन, टेलिफोन एक्सचेंज, बकरी बाजार, महावीर चौक, गांधी चौक, गौशाल रोड,पहाड़ी, मधुकम, न्यू मधुकम, चुना भट़्टा, सुखदेव नगर, राजा हाता,कचहरी, दीनदयाल नगर, डिप्टी पाड़ा, रेडियम रोड, पुलिस लाइन, रातू रोड, आर्यपूरी,कांके रोड, चांदनी चौक, हातमा, गांधी नगर. जेई कांके-9431135663-चिरौंदी, एदलहातू, अरसंडे, बोड़ेया, ब्लॉक चौक, चुड़ी बस्ती, सुकुरहुटू. जेई पिठोरिया-7462053363-पिठोरिया, बुकरूृ, हुसीर, होचर, कुम्हरिया, कोकोडोरो, राढ़ा, कोनकी, उरूगुटू, ठाकुरगांव, संग्रामपुर. एईई कांके-9431135629-चिरौंदी, एदलहातू, अरसंडे, बोड़ेया, ब्लॉक चौक, चुड़ी बस्ती, सुकुरहुटू,पिठोरिया, बुकरूृ, हुसीर, होचर, कुम्हरिया, कोकोडोरो, राढ़ा, कोनकी, उरूगुटू, ठाकुरगांव, संग्रामपुर. ईई-0651-2950072, 9431135620-उपरोक्त सभी एरिया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment