Search

बिहार सरकार की ओर से निबंधन रद्द किए गए यूनियन झारखंड में 30 नवंबर तक करें आवेदन

Jamshedpur : भारत की सभी सेंट्रल ट्रेड यूनियन की बैठक शनिवार को रांची में संयुक्त मोर्चा के संयोजक राकेश्वर पांडे की अध्यक्षता में हुई. इसमें कहा गया कि जिन 980 ट्रेड यूनियनों का बिहार सरकार ने वर्ष 2017 में निबंधन रद्द कर दिया था, उन्हें 30 नवंबर तक निबंधन कराने का मौका दिया है. श्रमिक संघों के अनुरोध पर नौ जुलाई को झारखंड सरकार के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. इसे भी पढ़ें : शिक्षक">https://lagatar.in/teachers-day-president-will-honor-44-teachers-a-teacher-from-jharkhand-also-included/">शिक्षक

दिवस : 44 शिक्षकों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, झारखंड के एक टीचर भी शामिल
बैठक में निबंधन रद्द किए गए यूनियनों का रजिस्ट्रेशन कराने पर सहमति बनी थी. ऐसे यूनियन निबंधन हेतु आवेदन दें. इसके बाद सरकार के आदेशानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी. बैठक में इंटक की ओर से राकेश्वर पांडे, बिनोद कुमार राय, मनोज कुमार सिंह, परविंदर सिंह सोहल, एटक की ओर से पीके गांगुली, अशोक यादव, एचएमएस से रमेश कुमार सिंह, वास्ते गिरिनाथ सिंह, असीम कुमार, एआईटीयूसी, एआईसीसीटीयू से शुबेंदु सेन, सीटू से सचिदानंद मिश्रा, अनिवीन बोस और कई यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp