Search

झारखंड में जल्द शुरू हो सकता है रेग्युलर कोर्ट, बार काउंसिल ने जिला एसोसिएशन से मांगा सुझाव

Ranchi : कोरोना संकट के बीच झारखंड में रेग्युलर कोर्ट में सुनवाई के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने राज्य के सभी जिला बार एसोसिएशन से इस पर लिखित सुझाव मांगा है. स्टेट बार काउंसिल ने जिला बार एसोसिएशन से ये जानना चाहा है कि फिजिकल कोर्ट शुरू करने को लेकर कितने जिलों के बार एसोसिएशन के पदाधिकारी सहमत हैं. अगर फिजिकल कोर्ट में सुनवाई होती है तो इसका स्वरूप कैसा होगा. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंन्द्र कृष्णा ने कहा कि सिविल कोर्ट में रेग्युलर कोर्ट शुरू करने के लिए जो भी सुझाव जिला बार एसोसिएशन की ओर से आयेंगे, उन सुझावों से हाइकोर्ट को अवगत कराया जायेगा, ताकि रेग्युलर कोर्ट शुरू करने की दिशा में कार्य हो सके. बता दें कि कोरोना काल के शुरूआती दौर से ही झारखंड समेत देशभर की अदालतों में न्यायिक प्रक्रिया ऑनलाइन व्यवस्था से चल रही है. वहीं अनलॉक शुरू होने के दौरान से ही केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से बीते कुछ महीनों में कई सेक्टर्स में छूट दी गयी है. इसके बाद से राज्यभर के वकील कोर्ट को भी रेग्युलर किये जाने की मांग कर रहे हैं.

एसोसिएशन ने राय सुमारी कर चुका है हाइकोर्ट

इस बीच झारखंड हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन और झारखंड हाइकोर्ट भी इस बात को लेकर राय सुमारी करने में लगा हुआ है कि फिजिकल हियरिंग कब से और किन नियमों के तहत शुरू किया जाये. हाइकोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू करने के लिए एडवोकेट एसोसिएशन के द्वारा कई बिंदुओं पर ओपिनियन हाइकोर्ट को दिया जा चुका है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp