Search

रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 28 जून से, देखें कितना देना होगा किराया

Ranchi :  आगामी 28 जून से वंदे भारत एक्सप्रेस का रांची से पटना के बीच नियमित परिचालन शुरू होगा. 27 जून को रांची रेलवे स्टेशन से सुबह 10.30 बजे हरी झंडी दिखायी जायेगी. उद्घाटनके दूसरे दिन यानी 28 जून से यात्री इस ट्रेन में नियमित यात्रा कर सकेंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं लोग ट्रेन का किराया जानने के लिए भी काफी उत्सुक हैं. (पढ़ें, आद्रा">https://lagatar.in/many-trains-canceled-due-to-goods-train-derailment-in-adra-division-some-routes-diverted/">आद्रा

मंडल में मालगाड़ी डिरेलमेंट के कारण कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट डायवर्ट)

वंदे भारत एक्सप्रेस  का अधिकतम किराया 2110 रुपये 

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में रांची से पटना के लिए वातानुकूलित चेयर कार का किराया 1175 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2110 रुपये रखा गया है. वहीं पटना से रांची के लिए वातानुकूलित चेयर कार का किराया 1025 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1930 रुपये होगा. इन ट्रेनों में कुल 8 कोच होंगे. इन ट्रेनों में बुकिंग (रिजरवेशन) शुरू हो गयी है. इसे भी पढ़ें : असम">https://lagatar.in/assam-flood-amit-shah-assures-help-to-himanta-vishwa-sharma-over-four-lakh-people-affected/">असम

बाढ़ : अमित शाह ने हिमंत विश्व शर्मा को मदद का आश्वासन दिया, चार लाख से अधिक लोग प्रभावित

सप्ताह में 6 दिन होगा परिचालन

ट्रेन संख्या 22349 पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़ कर) पटना से प्रस्थान करेगी.

स्थान

आगमन (टाइमिंग)

प्रस्थान (टाइमिंग)

पटना

सुबह 7 बजे

-

गया

08:25

08:35

कोडरमा

09:35

09:37

हजारीबाग टाउन

10:33

10:35

बरकाकाना

11:35

11:40

मेसरा

12:20

12:22

रांची

01:00

04:15

मेसरा

04:35

04:37

बरकाकाना

05:30

05:35

हजारीबाग टाउन

06:30

06:32

कोडरमा

07:30

07:32

गया

08:45

08:55

पटना

10:05

-

इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/prisoner-ward-will-be-built-in-chaibasa-sadar-hospital-at-a-cost-of-rs-4-lakh-42-thousand-600/">चाईबासा

सदर अस्पताल में 4 लाख 42 हजार 600 रुपये की लागत से बनेगा कैदी वार्ड, प्रशासनिक स्वीकृति मिली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp