Garhwa : पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के गुरहा कला गांव निवासी मनदीप राम के पुत्र पवन कुमार की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि पवन कुमार ने खाना खाकर घर के बाहर दरवाजे के पास थाली रख दिया. हाथ धोने के बाद बगल से गुजरे बिजली के नंगा तार के पास अंगड़ाई लेने लगा. इस दौरान उसके बाएं हाथ की अंगुली उस नंगा तार में सट गया. इसके बाद बेहोश होकर वहीं गिर गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे उठा कर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण परीक्षण के लिए भेज दिया. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/15-youths-of-jharkhand-got-jobs-in-pune-dma-provided-training-through-cipet/">झारखंड
के 15 युवाओं को पुणे में मिली नौकरी, DMA ने CIPET से दिलाया था प्रशिक्षण [wpse_comments template]
बिजली के नंगा तार से सटा रेहला का युवक, अस्पताल में दम तोड़ा

Leave a Comment