Ranchi: झारखंड उच्च न्यायालय के द्वारा पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका को नामंजूर करने के फैसले का भाजपा ने स्वागत किया है. हेमंत सोरेन ने विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए अदालत से अनुमति मांगी थी. उच्च न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमंत सोरेन बहुत ही प्रभावशाली व्यक्ति हैं और वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. सबूतों के साथ छेड़छाड़ भी हो सकती है. प्रतुल ने कहा कि यह फैसला बड़े पद पर बैठ कर भ्रष्टाचार करने वाले लोगों के लिए एक नजीर है कि आप कितने भी बड़े क्यों ना हों, कानून के सामने बौने ही हैं.
इसे भी पढ़ें- झामुमो के उपवास का 13वां दिन, पार्टी नेताओं ने बीजेपी पर साधा निशाना
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...