Search

कायाकल्प अवार्ड: पश्चिम सिंहभूम का कुमारडुंगी सीएचसी राज्य में प्रथम, सरायकेला का कुचाई सीएचसी रहा रनर अप

Chaibasa / Saraikela : रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य स्तर पर कायाकल्प अवार्ड-2020-21 का पुरस्कार वितरण किया. इसमें कोल्हान के सरायकेला-खरसावां जिला व पश्चिमी सिंहभूम जिला ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जिला स्तरीय अस्पतालों की श्रेणी में चाईबासा अस्पताल को कमेंडेशन अवार्ड मिला है. एसडीएच/सीएचसी कैटेगरी में राज्य के 30 एसडीएच/सीएचसी में से पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडुंगी सीएचसी को प्रथम तथा सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई सीएचसी को प्रथम रनर ऑप का पुरस्कार मिला है. मौके पर कहा गया है कि स्वास्थ्य संस्थानों में कायाकल्प के मानकों के अनुरुप कार्य कर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें देना सुनिश्चित करेंगे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/kayakalp-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" />

डॉ विजय व डॉ हांसदा ने लिया अवार्ड

रांची में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सरायकेला-खरसावां जिला के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, एसीएमओ डॉ प्रदीप पति, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव चरण हांसदा, डॉ सुशील कुमार, डॉ संगीता केरकेट्टा आदि ने पुरस्कार स्वरूप दस लाख का चेक स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से लिया. मौके पर अस्पताल प्रबंधक सुशांत पॉल, एएनएम निशा विक्टोरिया गुड़िया, अनुपमा, बन्दना खलखो आदि उपस्थित थे.

प सिंहभूम के जराईकेला को बेस्ट पीएचसी अवार्ड

पश्चिमी सिंहभूम के सीएचसी मनोहरपुर, जगन्नाथपुर, खुंटपानी व एसडीएच चक्रधरपुर को कमेंडेशन अवार्ड मिला है. पीएचसी/यूपीएचसी कैटेगरी में सरायकेला-खरसावां पीएचसी मांगुडीह (सरायकेला) व पश्चिमी सिंहभूम के पीएचसी जराईकेला को बेस्ट पीएचसी व सरायकेला-खरसावां के हंटरपाथरडीह (नीमडीह), ब्राम्हकुटुंब (राजनगर), गोविंदपुर (राजनगर), हुदु (सरायकेला) को कमेंडेशन अवार्ड मिला है.

भारत सरकार देती है कायाकल्प अवार्ड

स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारत सरकार की ओर से स्वच्छता के उच्च मापदंडों पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प पुरस्कार दिया जाता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp