alt="" width="300" height="225" />
कायाकल्प अवार्ड: पश्चिम सिंहभूम का कुमारडुंगी सीएचसी राज्य में प्रथम, सरायकेला का कुचाई सीएचसी रहा रनर अप

Chaibasa / Saraikela : रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य स्तर पर कायाकल्प अवार्ड-2020-21 का पुरस्कार वितरण किया. इसमें कोल्हान के सरायकेला-खरसावां जिला व पश्चिमी सिंहभूम जिला ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जिला स्तरीय अस्पतालों की श्रेणी में चाईबासा अस्पताल को कमेंडेशन अवार्ड मिला है. एसडीएच/सीएचसी कैटेगरी में राज्य के 30 एसडीएच/सीएचसी में से पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडुंगी सीएचसी को प्रथम तथा सरायकेला-खरसावां जिला के कुचाई सीएचसी को प्रथम रनर ऑप का पुरस्कार मिला है. मौके पर कहा गया है कि स्वास्थ्य संस्थानों में कायाकल्प के मानकों के अनुरुप कार्य कर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें देना सुनिश्चित करेंगे.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/kayakalp-300x225.jpg"
alt="" width="300" height="225" />
alt="" width="300" height="225" />
Leave a Comment