NewDelhi : शालीमार बाग विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को हराने वाली रेखा गुप्ता ने आज गुरुवार को रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में दिल्ली के CM पद की शपथ ली. दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने उन्हें पीएम मोदी की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ दिलाई. बता दें कि 50 साल की रेखा गुप्ता दिल्ली की नौवीं सीएम हैं. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद रेखा दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं.
#WATCH | BJP’s first-time MLA Rekha Gupta takes oath as the Chief Minister of Delhi. Lt Governor VK Saxena administers her oath of office.
With this, Delhi gets its fourth woman CM, after BJP’s Sushma Swaraj, Congress’ Sheila Dikshit, and AAP’s Atishi. pic.twitter.com/bU69pyvD7Y
— ANI (@ANI) February 20, 2025
BJP’s Kapil Mishra and Pankaj Kumar Singh take oath as ministers in CM Rekha Gupta-led Delhi Government. pic.twitter.com/4HJEhjceqi
— ANI (@ANI) February 20, 2025
#WATCH | Along with Delhi’s new cabinet, led by CM Rekha Gupta, Prime Minister Narendra Modi greets the crowd at Ramlila Maidan. pic.twitter.com/jiy2AbWjUd
— ANI (@ANI) February 20, 2025
रेखा गुप्ता इस सीट से 29000 से ज्यादा वोटों से जीती थीं. रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंद्र इंद्राज ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के बाद रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया.
रेखा गुप्ता को Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली
शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है. वहीं रेखा गुप्ता के घर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. शपथ लेते ही दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को Z कैटेगरी की सुरक्षा मिल जायेगी.
दिल्ली सीएम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 22 जवान
दिल्ली सीएम की सुरक्षा में 22 जवान तैनात रहेंगे. इसमें कमांडो के साथ पुलिस के जवान, हथियारों से लैस आठ जवान, पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ), एस्कॉर्ट्स और वॉचर्स शामिल हैं. रेखा गुप्ता के घर के फ्रंट और बैक साइड पर चार-चार पुलिसकर्मी के अलावा 2 कमांडो मौजूद रहेंगे. बता दें कि भारत सरकार देश के जाने-माने लोगों को X, Y, Y प्लस, Z, Z प्लस सिक्योरिटी देती है. किसको कौन सी सिक्योरिटी दी जानी है, इसका फैसला गृह मंत्रालय करता है. साथ ही एक एसपीजी लेवल की सिक्योरिटी होती है, जो देश के प्रधानमंत्री को दी गयी है.
दिल्ली LG समेत बीजेपी के कई नेता पहुंचे रामलीला मैदान
इधर दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शपथ ग्रहण से पहले श्री मरघट वाले हनुमान बाबा मंदिर पहुंचीं. वहां हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के बाद वो शपथ ग्रहण के लिए रामलीला मैदान पहुंचीं. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना रामलीला मैदान पहुंचे. उन्होंने यहां पहुंचने पर रेखा गुप्ता और उनके पति मनीष गुप्ता से मुलाकात की.
अमित शाह, राजनाथ सिंह, चंद्रबाबू नायडू, देवेंद्र फडणवीस रहे मौजूद
इसके अलावा अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, डिप्टी सीएम पवन कल्याण, केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी नायब सहित बीजेपी के कई मंत्री और नेता मौजूद थे.
शपथ ग्रहण समारोह में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात
रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी और अर्धसैनिक बलों की 15 से अधिक कंपनियां तैनात की गयी हैं. पुलिस के अनुसार, कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीसीआर वैन और स्वाट टीमों को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है, जबकि स्नाइपर्स को पास की ऊंची इमारतों पर तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि एआई-आधारित चेहरे की पहचान करने वाले सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गली-मोहल्ले पर नज़र रखी जा रही है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें