सिदगोड़ा से नाबालिग को शादी की नीयत से घर से भगा ले गए रिश्तेदार, नौ दिनों बाद मामला दर्ज

Jamshedpur : सिदगोड़ा पुलिस ने शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर अपहरण करने का एक मामला थाना में दर्ज किया है. घटना 20 सितंबर की है. घटना के दिन सभी आरोपी नाबालिग के घर गए थे. नाबालिग के लापता होने के बाद परिवार के लोगों ने अपने सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन की थी. उसके बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर नौ दिनों के बाद सिदगोड़ा थाना पहुंचे और तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामले में बारीडीह बस्ती बजरंग चौक पटना लाइन निवासी रौशन सामद, रजनी सामद और ममता सामद को आरोपी बनाया गया है. घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार हो हैं. सिदगोड़ा पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
Leave a Comment