Search

सिदगोड़ा से नाबालिग को शादी की नीयत से घर से भगा ले गए रिश्तेदार, नौ दिनों बाद मामला दर्ज

Jamshedpur : सिदगोड़ा पुलिस ने शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर अपहरण करने का एक मामला थाना में दर्ज किया है. घटना 20 सितंबर की है. घटना के दिन सभी आरोपी नाबालिग के घर गए थे. नाबालिग के लापता होने के बाद परिवार के लोगों ने अपने सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन की थी. उसके बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर नौ दिनों के बाद सिदगोड़ा थाना पहुंचे और तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामले में बारीडीह बस्ती बजरंग चौक पटना लाइन निवासी रौशन सामद, रजनी सामद और ममता सामद को आरोपी बनाया गया है. घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार हो हैं. सिदगोड़ा पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

लुआबासा आने-जाने में डायन बताकर करते हैं प्रताड़ित

बिरसानगर निवासी एक विधवा महिला को डायन कहकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. थाना में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामले में बारीडीह बिरसानगर के रहने वाले रवि कुमार, नेहा कुमारी और मोहरदा लुआबासा निवासी कर्मदेव प्रसाद को आरोपी बनाया गया है. बारीडीह गांधी आश्रम की रहने वाली विधवा उमा देवी ने मामले में कहा है कि सभी आरोपी उसे 30 जुलाई से ही परेशान कर रहे थे. 23 अगस्त तक सभी ने उसके साथ मारपीट की और डायन कहकर प्रताड़ित किया. घर से बाहर निकालने का भी प्रयास किया. नहीं निकलने पर जान से मारने की भी धमकी दी. पीड़ित महिला का आरोप है कि वह लुआबासा होकर ही अपने घर जाती है. इसी दौरान आरोपी उसे रास्ते में परेशान करने लगे थे. 28 सितंबर को बिरसानगर थाना में आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp