Dhanbad : 6 जुलाई को आधे घंटे की बारिश ने दो दिन की उमस और गर्मी से शहरवासियों को राहत दी. सुबह से जारी धूप-छांव और बूंदाबांदी के बाद दोपहर दो बजे अचानक मौसम बदला और आसमान पर घने काले बादल छा गए. तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ बादल गर्जन और बिजली भी चमकी. आधे घंटे के बाद बारिश थम गई. मौसम साफ हो गया. लेकिन, आसमान पर बादल छाए रहे और धूप नहीं खिली. बारिश के कारण दिन का अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस पर थम गया. मौसम केंद्र रांची के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 6 से 9 जुलाई को राज्य के कुछ स्थानों मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 10 जुलाई से मानसून फिर सक्रिय होगा. इसके बाद राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश होगी.
यह भी पढ़ें : दूसरी महिला के चक्कर में पत्नी व बेटी का गला घोंटा
Leave a Reply